शेजवान पनीर चाट (schezwan paneer chaat recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
4-5 servings
  1. 20 पीस नमकीन बिस्कुट
  2. 100ग्राम बारीक कटा पनीर
  3. 1बारीक कटा प्याज
  4. 1बारीक कटी शिमला मिर्च
  5. 1/4कप शेजावन सॉस
  6. 2छोटी चम्मच टमाटर सॉस
  7. 1/2छोटी चम्मच सोया सॉस
  8. 1छोटी चम्मच सिरका
  9. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च
  10. 1/4छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  11. 1छोटी चम्मच नमक
  12. 1क्यूब चीज़

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें (बिस्कुट को छोड़कर) सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला ले ।

  2. 2

    अब एक प्लेट में सभी बिस्कुट को रखे और उसके ऊपर बनाया हुआ मसाला थोड़ा - थोड़ा रखे । फिर उसके ऊपर चीज़ घिस के डाले या चीज़ की स्लाइस रखे और चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes