बेसन के चीले (besan ke cheele recipe in hindi)

Avi
Avi @Avi2009
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 log
  1. 2 कपबेसन
  2. 1प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  3. 1/2 कपहरा धनिया
  4. आवश्यकतानुसारपानी
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/4 चम्मचअजवाइन
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारतेल सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन ले और नमक, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर मिलाए.

  2. 2

    अब कटा हुआ प्याज़, हरा धनिया मिलाए. आवश्यकतानुसार पानी मिला कर बैटर तैयार कर ले.

  3. 3

    नॉनस्टिक तवा को गर्म करें. अब बैटर को चम्मच की हेल्प से डालते हुए चीला बनाए. थोड़ा थोड़ा तेल चारो तरफ डाले और दोनों तरफ से चीला सेख ले.

  4. 4

    गर्म गर्म चीला सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Avi
Avi @Avi2009
पर

Similar Recipes