बेसन की कढ़ी (besan ki kadhi recipe in Hindi)

Richa Charan Pahari
Richa Charan Pahari @R12c
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 mins
4 सर्विंग
  1. 2 बड़े चम्मचबेसन-,
  2. 1कटोरीदही -,
  3. -2 कटोरीपानी,
  4. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  5. 1चम्मच,हल्दी
  6. 1चम्मच,मिर्च पाउडर-
  7. स्वाद अनुसारनमक ,
  8. 1 चम्मचतेल,
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1,मिर्च
  11. 1तेजपत्ता
  12. 1चुटकी हींग-

कुकिंग निर्देश

30-35 mins
  1. 1

    पहले हम बेसन का अच्छे से मिलेंगे और उसके हाथ की सहायता से पकौड़ी बना लेंगे हम सारा बेसन को एक साथ ही शान लेंगे और आधा की पकौड़ी बनाएंगे आधा रहने देंगे

  2. 2

    जो बची हुई बेसन है उसमें हम दही को अच्छे से मिक्स कर लेंगे दही अच्छे से मिक्स हो जाए तो हम उसमें पानी डालेंगे पानी डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले कि दही का दाना दाना ना दिखे उसके बाद हम उसमें हल्दी पाउडर मसाला मिर्ची पाउडर और नमक स्वाद अनुसार देंगे सबको अच्छे से मिक्स कर लेंगे

  3. 3

    अब हम इसे गैस में चढ़ाएंगे तेज फ्लेम मैं जब यह खोला जाए तब हम फ्लेम को मीडियम कर देंगे और हमें कड़ी को चलाते रहना है उसे छोड़ना नहीं है छोड़ देने से वह फटाफट हो जाएगा इसलिए हमें उसे चलाते रहना है हम कड़ी को गाढ़ा होने देंगे चलाते-चलाते कड़ी गड़ा हो जाए तब हम उस में पकौड़ी डाल देंगे पकौड़ी डालने के बाद भी हम उसे थोड़ी देर खोलएंगे अब हमारा यह कड़ी तैयार है

  4. 4

    अब हम इसे तेल, जीरा,मिर्चा,तेजपत्ता और हींग जलाकर इसे छौंक देंगे इसे ऐसे ही खाइए या चावल के साथ अच्छा लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Charan Pahari
पर

Similar Recipes