बेसन की मीठी कढ़ी (besan ki meethi kadhi recipe in Hindi)

Puja Kapoor
Puja Kapoor @cook_26263404

#flour1 ये खाने में बहुत ही अच्छी और स्वादिष्ट होती है इसे कोई न हो ऐसा जिसे पसन्द न हो इसे आप चावल या रोटी के साथ खाना पसन्द करेंगे बहुत लौंग तो सिर्फ कढ़ी ही खाते हैं ये कढ़ी सभी जगह बनाई जाती है बस बनाने का तरीका अलग अलग होता है इसे आप जरूर पसंद करेंगे

बेसन की मीठी कढ़ी (besan ki meethi kadhi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#flour1 ये खाने में बहुत ही अच्छी और स्वादिष्ट होती है इसे कोई न हो ऐसा जिसे पसन्द न हो इसे आप चावल या रोटी के साथ खाना पसन्द करेंगे बहुत लौंग तो सिर्फ कढ़ी ही खाते हैं ये कढ़ी सभी जगह बनाई जाती है बस बनाने का तरीका अलग अलग होता है इसे आप जरूर पसंद करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
६लोगों के लिए
  1. 1बड़ी कटोरी बेसन
  2. 1 चम्मचराई
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 चम्मचमेथी का दाना
  5. आवश्यकतानुसारपकोड़ी तलने के लिए तेल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचहींग
  10. आवश्यकता अनुसारकढ़ी में डालने के लिए पानी
  11. 1बड़ी कटोरी दही का मट्ठा
  12. आवश्यकतानुसारबेसन फेटने के लिए पानी
  13. तड़के के लिए
  14. 1 चुटकी हींग
  15. 2चम्मच जीरा साबुत
  16. 1 चम्मच लाल मिर्च
  17. आवश्कता अनुसारदेशी घी
  18. स्वादानुसारचीनी
  19. 1 बड़ा चम्मचकटी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को अच्छे से फेट लेगे और एक कटोरी में पानी रख लेगे और उसमे घोल को डाल के देखेंगे की बेसन का घोल पानी में उपर आ गया तो समझ लेंगे की बेसन हमारा अच्छे से फेट गया

  2. 2

    अब कढ़ाई को गैस पर रख कर उसमे सरसो का तेल डाल गैस की आच धीमी कर देगे जब तेल हो जाएं तो उसमे बेसन कि पकोड़ी बनाएंगे

  3. 3

    और इसे अच्छे से तल लेगे ताकि वो जले नहीं

  4. 4

    जब पकोड़ी बन जाएं तो उसी तेल में हींग जीरा राई मेथी के दाने और लाल मिर्च पाउडर डालें और फिर हल्दी

  5. 5

    अब हम दही और पकोड़ी का थोड़ा सा घोल दोनों इक साथ मिला के मथनी से फेट के उसी कढ़ाई में डाले

  6. 6

    अब नमक डालकर पकने दे जब ये खोलने लगे तो बनी हुई पकोड़ी डाले और गैस धीमी कर दे थोड़ी गाढ़ी हो जाए तो गैस बन्द कर दे

  7. 7

    अब इसमें जितना मीठा खाना चाहे उसके हिसाब से उसमे चीनी डाल दे अब एक कटोरी में तड़के के लिएदेशी घी हींग जीरा और साबुत लाल मिर्च का तड़का लगाए ओर ऊपर से डालकर खाए

  8. 8

    अब उपर से से हरी धनिया डाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Puja Kapoor
Puja Kapoor @cook_26263404
पर

कमैंट्स

Similar Recipes