सूजी टोस्ट(suji toast recipie in hindi)

Monika
Monika @monikabhutaani88

#cwkr
#box #a
सूजी बहुत अच्छी है बच्चो के लिए ये परफेक्ट नाश्ता है बच्चो के लिए आप भी जरूर ट्राई करिए।।

सूजी टोस्ट(suji toast recipie in hindi)

#cwkr
#box #a
सूजी बहुत अच्छी है बच्चो के लिए ये परफेक्ट नाश्ता है बच्चो के लिए आप भी जरूर ट्राई करिए।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 से 4 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/4 कपदही
  3. नमक स्वादानुसार
  4. 1हरी मिर्च,धनिया
  5. 1/2 कपपानी
  6. हर्ब्स ओरिगेनो, चिलिफ्लेक्स
  7. 1प्याज,टमाटर,शिमलामिर्च
  8. 1ब्रेड
  9. बटर या घी
  10. टोमाटोकैचअप

कुकिंग निर्देश

3 से 4 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी, दही और नमक और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले अब इसको 10 से 15 मिनट एक तरफ रख दे रेस्ट करने के लिए सूजी फूलने के लिए।। अब इसमें सारी कटी हुई सब्जियां डाले घोल गाढ़ा हो तो उसमे पानी डालकर उसको पतला कर ले पकौड़े जैसा घोल तैयार करना है आपको।।

  2. 2

    अब इसमें हर्ब्स और चिली फ्लेक्सडालकर मिक्स करे अब ब्रेड पे एक तरफ टोमाटोकैचअप 🍅लगाए दूसरी तरफ अगर आपके पास पुदीने की चटनी उपलब्ध हो तो वो लगा दे अब उस मिश्रण को ब्रेड पे लगा दे ऊपर से अलग से थोड़े प्याज,टमाटर और शिमला मिर्च लगाए और भी अच्छे दिखेंगे।।ऊपर से ऑरिगेनो डाले।।

  3. 3

    अब एक नॉन स्टिकी पैन में तेल ग्रीस करे जिस तरफ बैटर लगाया है पैन में रख दे दूसरी तरफ बटर या घी लगा दे एक तरफ पकने के बाद पलट दे।। सूजी टोस्ट तैयार है खाने के लिए।।

  4. 4

    एक बार ये रेसिपी जरूर बनाकर देखे आपको अच्छी लगेगी🥪🥪

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Monika
Monika @monikabhutaani88
पर

Similar Recipes