मसाला भिंडी (masala bhindi recipe in Hindi)

Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
Alwar Rajasthan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
  1. 250 ग्रामभिंडी
  2. 2 टेबल स्पूनऑयल
  3. 1चुटकीहींग
  4. 3/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  9. 1.5 चम्मचसौंफ दरदरे
  10. 1.5 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को अच्छे से धो कर पोछ लें।फिर उन्हें आगे पीछे से काट कर बीच में कट लगा लें।

  2. 2

    अब सारे मसाले नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,सौंफ और अजवाइन को अच्छी तरह मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब इस मसाले को कट लगी हुई भिंडी के बीच में भर लें।

  4. 4

    अब पैन में तेल गरम करें उसमें हींग डालें और भरी हुई भिंडी तेल में डाल दें। यदि मसाला बच जाए तो उसे भी पैन में डालकर मिक्स कर लें। और लॉ फ्लेम पर पकने दें बीच बीच में चलाते रहें।

  5. 5

    भिंडी को नर्म होने तक पकाएं। हमारी मसाला भिंडी रेडी हैं इन्हे रोटी, पूरी, पराठे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarika Manish Arora
Sarika Manish Arora @cook_29125503
पर
Alwar Rajasthan

Similar Recipes