मिक्स वेजिटेबल बिरयानी (mix vegetable biryani recipe in Hindi)

K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276

#2022#W4#चावल
चावल को दाल के साथ और बिरयानी में भी खा ते है। ये बहुत ही अच्छे लगते है।
इसको हम बच्चो को लंच बॉक्स में , सुबह के नास्ते में या तो साम को खाते है ।

मिक्स वेजिटेबल बिरयानी (mix vegetable biryani recipe in Hindi)

#2022#W4#चावल
चावल को दाल के साथ और बिरयानी में भी खा ते है। ये बहुत ही अच्छे लगते है।
इसको हम बच्चो को लंच बॉक्स में , सुबह के नास्ते में या तो साम को खाते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
3 लोगो के लिए
  1. बिरयानी बनाने के लिए
  2. 1बड़ी कटोरी उबले हुए चावल
  3. तड़के के लिऐ ।
  4. 2 चम्मच तेल
  5. 1/2 चम्मच राई
  6. 1/2 चम्मच जीरा
  7. 3_4 निम के पत्ते
  8. 1/2 चम्मच हींग
  9. 2हरी मिर्च कटी हुई
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/ 2चम्मच आधी चमच हल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  14. 1/ 2चम्मच हींग
  15. सजावट के लिए
  16. आवश्यकतानुसारथोड़ा धनिया

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    एक बर्तन में तेल डाले ।
    फिरराई, जीरा, निम के पत्ते, हींग डालकर तड़का ले।

  2. 2

    फिर उसमे कटी हुई हरी मिर्च डाले।
    फिर उबले हुए चावल डाले।

  3. 3

    फिर बाकी के मसाले डाले।
    फिर सब मिक्स करें।
    फिर उसको सर्विंग प्लेट में निकाल कर उसके उपर धनिया रख कर गर्म गर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
K D Trivedi
K D Trivedi @cook_28927276
पर

Similar Recipes