वेज हैदराबादी बिरयानी (veg hyderabadi biryani recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#dd1 #वेजहैदराबादीबिरयानी #fm1
वेज बिरयानी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में विशेष मसालों और बासमती चावल के साथ बहुत आसानी से इस स्वादिष्ट और सुगन्धित विरयानी को घर पर पर बनाया जाता है।

वेज हैदराबादी बिरयानी (veg hyderabadi biryani recipe in Hindi)

#dd1 #वेजहैदराबादीबिरयानी #fm1
वेज बिरयानी को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में विशेष मसालों और बासमती चावल के साथ बहुत आसानी से इस स्वादिष्ट और सुगन्धित विरयानी को घर पर पर बनाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. चावल के लिए:
  2. 1 1/2बासमती चावल भिगोये हुए
  3. 1छोटे चम्मच नमक
  4. 1चक्र फूल
  5. 1/2छोटे लौंग
  6. 1 इंचदालचीनी छड़ी
  7. 2तेज पत्ता
  8. 2-3हरी इलायची
  9. 2छोटे चम्मच घी
  10. बिरयानी ग्रेवी के लिए:
  11. 2 चम्मच तेल
  12. 1 चम्मचघी
  13. 1तेज पत्ता
  14. 2 इंचदालचीनी छड़ी
  15. 1छोटे चम्मच जीरा
  16. 2प्याज, बारीक कटा हुआ
  17. 1बड़े अदरक-लहसुन का पेस्ट
  18. 7-8काजू
  19. 1छोटे चम्मच नींबू के रस
  20. 2 कपमिश्रित सब्जियां, गाजर
  21. 1छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2छोटे चम्मच हल्दी
  23. 2 बड़े चम्मचबिरयानी मसाला पाउडर
  24. स्वादानुसारनमक
  25. 2 बड़े चम्मचधनिया-पालक पेस्ट
  26. 1 कपपानी
  27. 1/2 कपतले हुए प्याज
  28. 1/4 कपकेसर का पानी

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े बर्तन में पानी को तेज पत्ती, दालचीनी लौंग, चक्र फूल, घी और नमक को उबालें।
    अब चावल डालें,अच्छी तरह से हिलाएं। 10 मिनट तक या चावल को लगभग पकने तक उबालें। चावल को पूरी तरह ना पकाएं,पानी को छानकर निकालें और खाना पकाने की प्रक्रिया को रोकने के लिए ठंडे पानी से कुल्ला करें। एक तरफ रख दो।

  2. 2

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाई या पैन में तेल और घी गरम करें।
    इसके अलावा तेज पत्ती,दालचीनी लौंग, चक्र फूल, इलायची, शाह जीरा डालें। मसाले को सुगंधित होने तक तलिये।
    बारीक कटे प्याज, हरी मिर्च डालें और अच्छी तरह से तलिए।
    इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और तलिए।

  3. 3

    इसके बाद 2 कप मिक्स्ड वेजिटेबल (गाजर, गोबी, मटर, आलू, बीन्स) डालें और 2 मिनट के लिए भूनें।
    इसके अलावा लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, बिरयानी मसाला पाउडर, नमक और चम्मच धनिया-पालक पेस्ट डालें।
    आगे 1 कप पानी डालें।15 मिनट के लिए ढककर पकाएं।
    सब्जियों अच्छे से पकाएं।
    आप चाहो तो पनीर भी डाल सकते हो अंत में बिरयानी ग्रेवी तैयार है।

  4. 4

    अब इसमें पके हुए चावल, केसर का पानी, तली हुई प्याज और नींबू रस,चुटकी भर बिरयानी मसाला डाल के अच्छे से मिक्स कर ले,आंच धीमी रखते हुए, ५ से ७ मिनट तक या चावल और सब्जियों के अच्छा सा टेक्सचर आ जाए,अब गैस बंध कर दे हमारे वेज हैदराबादी बिरयानी🍲 तैयार है।

  5. 5

    अंत में, रायता के साथ हैदराबादी बिरयानी परोसें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesVeg Hyderabadi Biryani