लेयर्ड वेजिटेबल बिरयानी (layered vegetable biryani reicpe in Hindi)

Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चावल बनाने के लिए
  2. 1 चम्मचघी/तेल
  3. 1तेजपत्ता
  4. 2-3इलायची
  5. 1 टुकड़ादालचीनी
  6. 1 कपबासमती चावल धोकर 1/2 घंटा भिगोकर
  7. 1/4 चम्मचहल्दी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 कपपानी
  10. सब्जी व मसाला परत के लिए
  11. 1/4 कपहरी मटर
  12. 1/4 कपफ्रेंच बीन्स कटी हुई
  13. 1/2 कपकटी गाजर
  14. 1/2 कपफूलगोभी छोटे फूलों में कटी
  15. 3 चम्मचपानी
  16. 2 चम्मचघी
  17. 1 कपप्याज़ बारीक कटा हुआ
  18. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेस्ट
  19. 1/2 चम्मचहल्दी
  20. 1 चम्मचधनिया जीरा पाउडर
  21. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 चम्मचबिरयानी मसाला पाउडर
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1 कपटमाटर बारीक कटे हुए
  25. 2 चम्मचताज़ा क्रीम/मलाई
  26. 2 चम्मचदूध
  27. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  28. 1 चम्मचटमाटर की प्यूरी
  29. बिरयानी के लेयर के लिए
  30. 1 चम्मच पुदीने के पत्ते
  31. 1 छोटी चम्मचहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  32. 1 चम्मचदूध थोड़ा सा केसर मिलाकर
  33. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    #चावल बनाने के लिए

  2. 2

    सबसे पहले एक माइक्रो वेव सेफ बाउल में घी डालकर उसमें तेजपत्ता इलायची तथा दालचीनी डालें और 1मिनट गरम करें ।

  3. 3

    अब उसमें चावल डालें तथा हल्दी और नमक डालकर मिक्स करें और 2मिनट भूनें और फिर पानी डालकर मिक्स करें और 8मिनट के लिए पकाए और फिर ठंडा होने दें ।

  4. 4

    #सब्जी मसाला परत के लिए

  5. 5

    अब दुसरे माइक्रो वेव सेफ बाउल में मटर फ्रेंच बीन्स गाजर और फूलगोभी डालें ।

  6. 6

    अब पानी डालकर 5-6मिनट तक पकाए । सब्जियाँ नरम व करारी हो जानी चाहिए ।

  7. 7

    अब एक कड़ाई में घी गरम करें और उसमें प्याज़ डालकर भूनें । जब प्याज़ भुन जाये तब अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर भूनें ।

  8. 8

    अब हल्दी धनिया जीरा पाउडर तथा लाल मिर्च पाउडर डालें ।

  9. 9

    अब बिरयानी मसाला पाउडर और नमक डालकर मिक्स करें और 1-2मिनट पकाए । अब टमाटर डालकर मिक्स करें और टमाटर गलने तक पकाए ।

  10. 10

    अब इसमें मलाई व दूध डालकर मिक्स करें और इलायची का पाउडर डालकर मिक्स करें ।

  11. 11

    अब टमाटर की प्यूरी डालकर मिक्स करें और ढककर तेल छूटने तक़ पकाए

  12. 12

    अब उबली हुई सब्जियों को डालकर मिक्स करें और 2-3मिनट और पकाए । सब्जी मसाला तैयार है ।

  13. 13

    #अब लेयर्ड वेजिटेबल बिरयानी बनाने के लिए

  14. 14

    अब एक माइक्रो वेव सेफ बड़े बेकिंग बाउल में घी लगाकर पहले आधे चावल की परत लगाएं । उसके ऊपर पुदीने के पत्ते और हरा धनिया फैलाएं।

  15. 15

    अब सब्जियों की परत लगाएं और ऊपर बाकी बचे चावल की परत लगाएं और ऊपर केसर वाला दूध डालें ।

  16. 16

    अब चारों तरफ घी डालकर क्लिन रेप से ढककर उसमें 2-4छेद करके 4-5मिनट पकाए ।

  17. 17

    अब माइक्रो वेव को बंद करें और 10मिनट के लिए रखें । लेयर्ड वेजिटेबल बिरयानी बनकर तैयार है ।

  18. 18

    अब लेयर्ड वेजिटेबल बिरयानी को रायता तथा पापड़ के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Gupta
Poonam Gupta @cook_11996502
पर
Ahmedabad

Similar Recipes