अमृतसरी चने (पंजाबी ढाबा स्टाइल)

Tanyasachdev
Tanyasachdev @tanyasachdev
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिंट
2लोग
  1. 2 कप काले चने बोइल किये हुवे(नमक एकचम्मचडाले बोइल करते वक़्त)
  2. 4टमाटर बड़ी साइज के(पिसे हुवे)
  3. 5-6करि लहसुन
  4. 1मिडिम साइज का अदरक का टुकड़ा
  5. 3हरी मिर्ची (तिकी ओर उसकी पेस्ट करले)
  6. 1बड़ी साइज का पयाज(पिसा हुवा)
  7. 1.1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 बड़ी चम्मचछोले मसाला(बाजार से रेडी मिलता है वही)
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मचसेका हुवा जीरा (पीस ले)
  15. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिंट
  1. 1

    अबी एक पेन में तल लें (2 बड़ी चम्मच) तेल गरम होजाए उसमे लहसुन अदरक और हरी मिर्ची की पेस्ट डाले उसको अछेसे हिलाए 1मिनट तक फिर प्याज़ की पेस्ट डाल हल्का पिंक होजाए तबतक हिलाए फिर टमाटर की पेस्ट डाल ओर अछेसे उसको होने दे दिमी एच् पे 5 मिंट तक फिर बोली किये हुवे चने ओर उसका पानी बी फिर एक कटोरिमे लाल

  2. 2

    मिर्ची,नामक,हल्दी,दनिया,गरम मसाला, चोले मसाला, कसूरी मगही हाथ से मसाला लें,अमचूर पाउडर, ओर तोड़ा पानी डेल अछेसे मिक्स करले फिर कटोरी वाला मसाला सब्जी में डालदें अछेसे मिक्स कीजिये

  3. 3

    फिर उसको 10 मिंट दिमी एच् पे दकके दे फिर एक बार हिलाए ओर 5 मिंट दकडे पकाएँ जबतक पानी सूख न जाए और सब्जी मेसे तल न निकले तबतक फिर बस आपकी सब्जी रेडी होजाएगी (ग्रेवी आप अपने हिसाबसे रख़ सकते हो आपको गीली चिए या सुकी सब्जी)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tanyasachdev
Tanyasachdev @tanyasachdev
पर

Similar Recipes