पर्स स्टाइल समोसा (purse style samosa recipe in Hindi)

Shivani agarwal
Shivani agarwal @Agarwal123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१.५ घंटा
  1. 325 ग्राममैदा
  2. 250 ग्राम तेल
  3. 200 ग्रामउबले आलू
  4. 1 चुटकी हींग
  5. 1 चम्मच  लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  7. 1 चम्मच गरम मसाला
  8. 1 ग्राम हरा रंग
  9. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१.५ घंटा
  1. 1

    ९० ग्राम मैदा में २५ ग्राम रीफ़ंड ओईल, नमक व पानी डालकर माड़ ले १० मिनट के लिए ढक कर रखे
    एक बराबर की लोई बनाए, बेलन की मदद से बेले

  2. 2

    लोई को चाकू से चौकोर काट लें, चोकोर काटने के बाद पापड़ी को दोहरा करे और दोनो साइड से थोड़ा सा काट दे बराबर,
    १० ग्राम मैदे मैं एक चम्मच पानी डालकर मैदा का घोल बनाए और दोनो तरफ़ घोल लगाकर मैदे की किनारे को अंदर की तरफ़ मोड़ें

  3. 3

    पर्स का आकार दे, एक कड़ाही में ३०० ग्राम रीफ़ंड ओईल डाले उसमें हींग डाले उबले हुए आलू डाले नमक,मिर्च,गरम मसाला व अमचूर पाउडर डालकर आलू की पिड्डी को तैयार करे
    आलू की पिड्डी को समोसे मैं भरें

  4. 4

    छोटी चौकोर पापड़ी काटकर समोसे के ऊपर लगाए जिससे आलू की पिड्डी बाहर ना निकले
    पेन की मदद से समोसे मैं दोनों तरफ़ छेद करे
    एक पापड़ी को बेले लंबी ओर बराबर काट ले

  5. 5

    इसे डोरी का आकार दे गोल गुमाए दूसरी तरफ़ मैदे से गोलियां बनाए उसमें खाने वाला हरा रंग मिला लें और मैदा के घोल की सहायता से मैदे की गोली को समोसा के ऊपर चिपका दे

  6. 6

    एक कढ़ाई में रीफ़ंड ओईल गरम करे धीमी आँच पर पर्स समोसे को सेके ओर गरमा गरम सर्व करे
    यह पर्स समोसा देखने में मनमोहक और खाने में बहूत ही स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani agarwal
Shivani agarwal @Agarwal123
पर

Similar Recipes