कटोरी पिज़्ज़ा(katori pizza recipe in hindi)

Monika
Monika @monikabhutaani88

#Cwkr
#box #b
आज मैंने बच्चो के लिए गेहूं के आटे से बनी कटोरी पिज़्ज़ा बनाई है ये डिश बच्चो के लिए बहुत ही हेल्दी है आप भी जरूर बनाकर खिलाए अपने बच्चो को उन्हे भी बहुत पसंद आयेगी।।

कटोरी पिज़्ज़ा(katori pizza recipe in hindi)

#Cwkr
#box #b
आज मैंने बच्चो के लिए गेहूं के आटे से बनी कटोरी पिज़्ज़ा बनाई है ये डिश बच्चो के लिए बहुत ही हेल्दी है आप भी जरूर बनाकर खिलाए अपने बच्चो को उन्हे भी बहुत पसंद आयेगी।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 7 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1/2 कटोरीदही
  3. 1/2 चम्मचऑरिगेनो
  4. 1 चम्मचटोमाटोकैचअप
  5. 1/4ईनो ya मीठा सोडा
  6. I चुटकी काली मिर्च
  7. 1शिमला मिर्च,प्याज,पनीर
  8. स्वाद अनुसार मोज़रेला चीज़
  9. 2 चम्मचतेल
  10. 1/2 चम्मचचिली सॉस

कुकिंग निर्देश

5 से 7 मिनट
  1. 1

    गेहूं के आटे में दही और ईनोपाउडर और नमक डालकर मिक्स कर ले और नरम आटा गूंध लें अगर पानी की जरूरत लगे तो दो चम्मच पानी मिलाकर नरम आटा गूंध लें अब आटे पे थोड़ा सा तेल लगाकर 10 से 12 मिनट रेस्ट करने के लिए साइड में रख दे। अब एक बाउल में सारी कट की हुई सब्जियां डाले अब उसमे कैचअप,ओरिगेनो, चिली सॉस, नमक,कालीमिर्च डालकर मिक्स करे
    सामग्री आप अपने हिसाब से कम ज्यादा भी कर सकते है जैसे आपको पसंद है।।

  2. 2

    अब जो आटा गूंध के रखा था आपने उसको रोटी की तरह बेल ले अब एक ढक्कन या कटर की मदद से पूरी की तरह छोटी आकार में कट कर ले।एक फॉक की मदद से उसपे छेद कर ले ताकि वो अंदर से अच्छे से पक जाए कच्चे ना रहे ।।

  3. 3

    अब अप्पे पैन को तेल लगाकर अच्छे से ग्रीस कर ले अब जो आपने पूरी की शेप में जो कट की थी वो स्टैंड में लगा दे जो स्टफिंग आपने तैयार की थी वो इसमें लगा दे ऊपर से मोसराला चीज़ फैला दे अब ढक्कन बंद करके धीमी गैस पे 5 से 7 मिनट के लिए रख दे।

  4. 4

    लो जी आपकी पिज़्ज़ा कटोरी तैयार है इसको पैन से प्लेट में शिफ्ट कीजिए ऊपर से कैचअप और ओरिगेनो डालिए और सर्व कीजिए आप भी खाइए और बच्चो को भी खिलाए।।उन्हें पसंद आएगा।।जरूर ट्राई कीजिएगा।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika
Monika @monikabhutaani88
पर

कमैंट्स

Similar Recipes