मेयोनेज़ आटा पिज़्ज़ा (mayonnaise aata pizza recipe in Hindi)

Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155

#NoOvenbaking
आज मैने आटे का पिज़्ज़ा बनाया लॉक डाउन के कारण चीज़ नही मिला लेकिन बिना चीज़ के भी बहुत ही टेस्टी लगता है यह हेल्दी और स्वादिष्ट है मैंने इसमें होम मेड मेयोनेज़ डाला है

मेयोनेज़ आटा पिज़्ज़ा (mayonnaise aata pizza recipe in Hindi)

#NoOvenbaking
आज मैने आटे का पिज़्ज़ा बनाया लॉक डाउन के कारण चीज़ नही मिला लेकिन बिना चीज़ के भी बहुत ही टेस्टी लगता है यह हेल्दी और स्वादिष्ट है मैंने इसमें होम मेड मेयोनेज़ डाला है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टे 5 मिनट
4लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कपदही
  3. 2 चम्मचशहद
  4. 1/2 चम्मचचीनी
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1पीस शिमला मिर्च कटे हुए
  9. 2पीस प्याज़ कटे हुए
  10. 1पीस टमाटर कटे हुए
  11. 1 कपहोममेड मेयोनेज़
  12. 1 चम्मचचिली फेलक्स
  13. 1 चम्मचऑरिगेनो
  14. 50 ग्रामबटर
  15. 2 चम्मचऑयल
  16. 2 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  17. 4 चम्मचटमाटर सॉस

कुकिंग निर्देश

1 घण्टे 5 मिनट
  1. 1

    आटा को चाल ले अब बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, नमक,चीनी,ऑयल डालकर मिला लें अब शहद डालकर मिला लें

  2. 2

    अब दही से आटा गूथ ले और हल्का गीले कपड़े से ढक कर 20 मिनट छोड़ दे 20 मिनट बाद अपने अनुसार लोई बना कर पतला या मोटा बेल लें अब फॉग की मदद से निशान लगा दे एक प्लेट में ऑयल लगाकर पिज़्ज़ा बेस रखे

  3. 3

    अब कड़ाही गर्म करें बटर डालकर मेल्ट होने पर प्याज़ और शिमला मिर्च को हल्का पका कर निकाल लें

  4. 4

    अब कड़ाही में नमक डालकर ढक कर हिट होने रख दें और एक स्टेण्ड डालकर छोड़ दें अब एक प्लेट में टमाटर सॉस, चिली सॉस निकल के पिज़्ज़ा बेस पर अच्छी तरह से लगा के फ्राई किये हुए प्याज़ और शिमला मिर्च डाले अब कटे हुए टमाटर नमक,ऑरिगेनो, मेयोनेज़ रेड चिली फेलक्स डाल दे

  5. 5

    अब कड़ाही में डालकर पिज़्ज़ा को बेक 20 मिनट के लिये ढक कर बेक होने दे 20 मिनट बाद पिज़्ज़ा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Laxmi Kumari
Laxmi Kumari @klaxmi9155
पर

Similar Recipes