एग करी(egg curry recipe in hindi)

Harshada Sonawane Patil
Harshada Sonawane Patil @Harshada_123
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
2 लोग
  1. 4अंडा
  2. 2प्याज़
  3. 1तेज पत्ता
  4. 1टमाटर
  5. 1/4जीरा
  6. 10-12कड़ी पत्ता
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1/4 टी स्पूनहल्दी
  9. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 टी स्पूनतेल
  11. नमक- स्वादानुसार
  12. 3 टी स्पूनधनिया पत्ता
  13. 1/2 कपनारियल
  14. 2 टी स्पूनकाजू
  15. 1टुकड़ा दालचीनी
  16. 1इलायची
  17. 1लौंग
  18. 2-3हरी मिर्च
  19. 3टुकड़ा लहसुन
  20. 1टुकड़ा अदरक
  21. 1/4 टी स्पूनसौंफ

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एग ले और उनको उबाल ले। जब वो उबाल जाए तो उनको छील ले और छिलका अलग करले।

  2. 2

    अदरक, लहसुन, मिर्च, इलायची, लौंग, दाल चीनी सब को इकठा करे और अच्छे से पीस ले और उसका पेस्ट बनाले।

    अब एक कढ़ाई ले और उसमे तेल डालकर गैस पर गरम करे जब तेल हल्का गरम होजाए तो उसमे जीरा डाले फिर बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डाले और धीमी आंच पर भूने। ४-५ मिनट तक भूने जब हल्का सुन्हेरा रंग का ना होजाए।

  3. 3

    अब इसमें बारीक़ कटा हुआ टमाटर भी डाल दे साथ ही हल्का सा नमक भी डाल दे ताकि टमाटर जल्दी पक जाए। अब टमाटर को हल्की आंच पर पकाए। इतना करने के बाद हल्दी, धनिया, गरम मसाला, नमक आदि डाल ले। जो पेस्ट हमने तैयार किआ था

  4. 4

    इतना करने के बाद सभी मिश्रण को अच्छे से हल्की आंच पर भूने ताकि सारे मसाले अच्छे से पक जाए। साथ ही काजू नारियल को भी हल्का पीस कर डाल ले। इससे स्वाद और भी लाज़वाब हो जाएगा।

  5. 5

    अब इसमें उबले हुए एग डाल दे। साथ ही थोड़ा सा पानी भी डाल दे। अब हल्की आंच पर इसको पकाए साथ ही थोड़ा धनिया पत्ता भी डाल ले।

    कुछ देर पकाने के बाद रख दे। गरमा गरम एग करी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harshada Sonawane Patil
पर

Similar Recipes