एग करी (Egg Curry recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#2022 #w 2

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
4 लोग
  1. 6ब्वायल अंडे
  2. 2प्याज
  3. 1लहसुन गांठ
  4. 1टमाटर मीडियम साइज़
  5. 1अदरक छोटा टुकड़ा
  6. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  7. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर (घर का बना)
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 4 चम्मचतेल
  13. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  14. 2तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    अंडो को छील कर फ्राई कर ले,टमाटर लहसुन,अदरक और 1 प्याज़ का पेस्ट तैयार कर ले,बचे 1 प्याज़ को बारीक काट लें

  2. 2

    फ्राई अंडो को निकाल ले तेल में कटा प्याज़ डाले गोल्डन होने तक भूने इसी समय तेज पत्ता भी डाल दे अब मसाले का पेस्ट डाल दे और पाउडर मसाला,नमक भी डाल कर भुने

  3. 3

    मसाले अच्छे से भून जाए तेल छोड़ने लगे तो जरूरत के हिसाब से पानी डाल दे और अंडो को भी डाल दे अब गर्म मसाला भी डाल दे और थोड़ी देर पकाए अब गैस बन्द कर दे और इसे गर्मागर्म रोटी चावल के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes