शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट।
2लोग
  1. 4अण्डे उबले हुये
  2. 4प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ी धनिया पत्ती
  6. 1 चमच सभी नमक, लाल मिर्च , हल्दी, धनिया पीसा
  7. आवश्यकता अनुसारखड़ा गरम मसाला, 1 तेज पत्ता, 1 टुकड़ा दालचीनी, 1 बड़ी इलायची
  8. 4 चमचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट।
  1. 1

    पहले उबले हुये अण्डे को तल कर निकाल ले ।

  2. 2

    अब 4 चमच तेल रहने दे और प्याज़ को लाल करे,थोड़ा पानी डाले,1चमच नमक,1चमच लाल मिर्च,आधा चमच हल्दी,डाल कर सीम मे रखे फिर 2आलु काट कर डाले और ठक रखे ।

  3. 3

    अब टमाटर 2हरी मिर्च,काट कर डाले और अण्डे भी डाले और भून कर ग्रेवी के लिये पानी डाल दे ।उपर से धनिया पत्ता डाले ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes