कड़ाई मटर पनीर(kadhai matar paneer recipe in hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

#box #d
पनीर सबको बहुत पसंद है पनीर की अलग-अलग डिश बनती है आज मैंने पनीर से कढ़ाई मटर पनीर बनाया है

कड़ाई मटर पनीर(kadhai matar paneer recipe in hindi)

#box #d
पनीर सबको बहुत पसंद है पनीर की अलग-अलग डिश बनती है आज मैंने पनीर से कढ़ाई मटर पनीर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250पनीर
  2. 100 ग्राममटर
  3. 5-7काजू
  4. 2प्याज
  5. 2टमाटर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 1/2 चम्मचसूखा धनिया
  12. 1/2 चम्मचहींग
  13. 1 चम्मचअदरक लसहन की पेस्ट
  14. 1/2गिलास दूध
  15. 4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर के टुकडो को तलकर साईड मे रख देंगे।

  2. 2

    फिर कढ़ाई लेगे और उसमें तेल डालेंगे उसके बाद कढ़ाई मे जीरा और मोटा मोटा प्याज़ डालेंगे जब प्यार थोडा भुन जाये तो उसमे टमाटर, लसहन अदरक की पेस्ट, शिमला मिर्ची, काजू और सभी मसाले डालेंगे और 5 मिनट तक पकायेंगे। ओर इस मिक्सचर को ठंडा करने रख देंगे।

  3. 3

    जब मिक्सचर ठंडा हो जाये तो इस मिक्सचर को मिक्सी मे पीस लेंगे जब मिक्सचर पीस जाये तो मिक्सचर को हरे मटर के साथ दुबारा से कडाई मे डालकर अच्छे से भुनेगे। जब ये मिक्सचर घी छोड़ जाये तो इसमे तला पनीर और आधा गिलास दूध डाल के दस मिनिट तक धीमी आज मे पकाएंगे।

  4. 4

    गरमागरम कढ़ाई मटर पनीर तैयार है। अब इसको लच्छा पराठा के साथ खाये और खिलायें l

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

कमैंट्स

Similar Recipes