मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#FEB #W4
#TRR
आज मैंने बच्चों की मनपसंद ऐसी चटपटी मटर पनीर की सब्जी बनाई है जो सबको बहुत ही पसंद है

मटर पनीर (Matar paneer recipe in hindi)

#FEB #W4
#TRR
आज मैंने बच्चों की मनपसंद ऐसी चटपटी मटर पनीर की सब्जी बनाई है जो सबको बहुत ही पसंद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 बड़े चम्मचतेल
  2. 1/2 कटोरी प्याज
  3. 2 चम्मचकटे हुए लहसुन
  4. 4 चम्मचमूंगफली के दाने
  5. 1 कटोरीटमाटर टुकड़े
  6. सब्जी बनाने के लिए
  7. 2 चम्मच तेल
  8. 1तेजपत्ता
  9. 1दालचीनी
  10. 1/2 चम्मच जीरा
  11. 1/2 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  13. 1/2 चम्मच किचन किंग मसाला
  14. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1 बड़ा बाउल उबले हुए हरे मटर
  17. 100 ग्रामपनीर के टुकड़े
  18. आवश्यकता अनुसार फ्लेवर वाला गरम पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मटर पनीर बनाने के लिए सबसे पहले हम ग्रेवी बनाएंगे जिसके लिए हम पैन में तेल डाल देंगे तेल गरम होने पर प्याज़ डालकर सोते करें फिर साथ में लहसुन भी डाल देंगे अभी सोते करेंगे साथ में मूंगफली के दाने डालने से और उसे भी पकाने

  2. 2

    अब उसमें टमाटर कटे हुए डालें और टमाटर नरम होने तक उसे पकाएं नमक डाल दे ताकि हमारी टमाटर एकदम जल्दी से नरम हो जाए ठंडा होने पर उसे क्रश करें

  3. 3

    मटर पनीर की सब्जी बनाने के लिए कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालेंगे दालचीनी डालेंगे तेजपत्ता डालेंगे और जीरा डालेंगे हल्का गर्म होने पर इसमें लाल मिर्च पाउडर डालेंगे और तुरंत ही इसमें ग्रेवी जो हमने पीसी थी वह हम डाल देंगे और अच्छी तरह से मिला लेंगे

  4. 4

    अब उसमें गरम मसाला डालेंगे किचन किंग मसाला डालेंगे हल्दी पाउडर डालने के साबुत धनिया पाउडर लाल मिर्च और अच्छी तरह से मिलाएंगे अब उबले हुए हरे मटर डाल देंगे और नमक डाल देंगे और अच्छी तरह से मिलाएंगे अब उसमें आवश्यकतानुसार हम गर्म पानी डालेंगे ताकि हमारी ग्रेवी का कलर बरकरार रहे और मैंने यहां पर अदरक वाला पानी डाला है गर्म करके जिससे सब्जी में एकदम फ्लेवर आएगी

  5. 5

    पनीर को तिकोना कार में कट करके सब्जी में डाल देंगे और मिला लेंगे

  6. 6

    सब्जी को बहुत सारी चीजें अच्छी तरह से मिक्स होने तक उसे 2 मिनट तक पकाएं गरमा गरम मटर पनीर को सर्व करेंगे

  7. 7

    आखिर में हरा धनिया डाल देंगे और यह चटपटी टेस्टी मटर पनीर की सब्जी को पराठे ना कोई चाहिए साथ एंजॉय करेंगे

  8. 8

    तो तैयार है एकदम स्वादिष्ट मटर पनीर की सब्जी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes