मिल्क केक (Milk shake recipe in hindi)

Sanjana Narwani
Sanjana Narwani @pankhu1234567
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4 लोग
  1. 1 किलोफटा दूध
  2. 1 कपचीनी
  3. 5-6पिसी इलायची
  4. आवश्यकता अनुसार सूखे मेवे
  5. 50 ग्रामदेसी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले फटा हुआ दूध ले या तो दूध को नींबू डालकर फाड़ ले

  2. 2

    फटे हुए दूध को उबालते जाइए और उसे गाढ़ा होने दीजिए पर करछी से चलाते रहिए। ताकि वह तले में चिपके ना। इलायची पीसकर उसमें डाल दीजिए

  3. 3

    जब आपको ऐसा लगे कि वह तले में बैठने लगा है और बहुत थोड़ा सा बचा है उसका कलर डार्क होने लगा है तो उसमें कुछ चम्मच घी डालिए

  4. 4

    घी डालते जाइए और चीनी को भी उसमें मिलाते जाइए। ध्यान रहे वह जलने ना पाए

  5. 5

    अब यह लगभग बनकर तैयार हो गया है अब एक मात्रा अनुसार बाउल लेकर उसमें घी लगा दीजिए और उसे उस बाउल में डाल दीजिए।

  6. 6

    उसके ऊपर सूखे मेवों से सजावट कीजिए।

  7. 7

    अब उसे कम से कम चार 5 घंटे तक ढक कर गर्म कपड़े में लपेट कर रख दीजिए।

  8. 8

    तैयार है मिल्क केक। काट कर अलग अलग कर लीजिए और स्वादिष्ट मिल्क केक का आनंद लीजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Narwani
Sanjana Narwani @pankhu1234567
पर

Similar Recipes