बेसन की नमकीन (besan ki namkeen recipe in Hindi)

Neha Tyagi
Neha Tyagi @cook_27646852
Muzaffarnagar

बेसन की नमकीन (besan ki namkeen recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम बेसन
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1 चम्मचचाट मसाला
  5. 1 चम्मचमिर्च
  6. आवश्यकतानुसारतलने के लिए रिफाइंड तेल
  7. स्वाद अनुसारब्रेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक रात में बेसन को छान कर रख लेंगे अब इसमें सारे मसाले डालकर बेकिंग सोडा को ऑयल डालकर मिक्स करें

  2. 2

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसका सॉफ्ट आटा लगा ले ना ज्यादा पतला ना ज्यादा सख्त) और 10 मिनट ऐसे ही ढक कर रख दे

  3. 3

    सेव बनाने के लिए मशीन ऑयल को चीकना कर ले और मशीन में बेसन के आटे को डाल दे और मशीन का ढक्कन बंद कर दे

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म कर ले जब तेल गरम हो जाए तो मशीन से सेव को कढ़ाई में तोड़ दे और मीडियम आंच पर पकने दें सेब को दोनों साइड से शेक ले जब वह ब्राउन हो जाए तो एक प्लेट में निकाल ले

  5. 5

    अब हमारी बेसन की सेव की भुजिया तैयार है अब आप चाय के साथ सर्व करें

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Tyagi
Neha Tyagi @cook_27646852
पर
Muzaffarnagar

Similar Recipes