प्याज की सलाद (Pyaz ki salad recipe in hindi)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#ebook2021 #week10
#box #d
* सलाद बनाओ, सलाद बनाओ।
* पर मेरी शर्त संग में निभाओ।
* बड़बोला बोले जा रहा था।
* मुस्कराते हुए, मेरी तरफ ही आ रहा था।
* मुझसे बोला- चल मीतू तू ही शर्त मेरी पूरी कर जा।
* बढ़िया सा इनाम मुझसे पा।
* मैंने कहा- बड़बोले तुम कब से इनाम देने लगे ?
* कुछ तो झोल है,इतने दिलदार तो मुझे कभी नहीं लगे।😂
* बड़बोला मुँह बिगाड़ कर बोला- मीतू सलाद प्याज़ की बना कर दिखा।
* उस पर रंग सब्जियो का भी आये, ऐसा जादू कुछ कर जा।
* पर देख चटपटी सलाद ही इसे बनाईयो।
* प्याज काटते वक्त अपने गिरते आंसुओ की फ़ोटो भी खिचवाईयो।😅
* मैंने प्याज़ को ठंडा कर अच्छे से कटवाया।
* स्माइल फेस में फ़ोटो को खिंचवाया।
* बाकी सब्जियो को मजे से काटकर, सलाद प्याज़ की मैंने बनाई।
* अच्छे से सजाकर, बड़बोले की शर्त पूरी कराई।
* मेरी बनाई सलाद और फ़ोटो को देखकर, बड़बोला हैरानी से मुझको घूर रहा था।
* इनाम न देना पड़ जाए मुझको, इसी सोच-विचार में लगा था।🙄

प्याज की सलाद (Pyaz ki salad recipe in hindi)

#ebook2021 #week10
#box #d
* सलाद बनाओ, सलाद बनाओ।
* पर मेरी शर्त संग में निभाओ।
* बड़बोला बोले जा रहा था।
* मुस्कराते हुए, मेरी तरफ ही आ रहा था।
* मुझसे बोला- चल मीतू तू ही शर्त मेरी पूरी कर जा।
* बढ़िया सा इनाम मुझसे पा।
* मैंने कहा- बड़बोले तुम कब से इनाम देने लगे ?
* कुछ तो झोल है,इतने दिलदार तो मुझे कभी नहीं लगे।😂
* बड़बोला मुँह बिगाड़ कर बोला- मीतू सलाद प्याज़ की बना कर दिखा।
* उस पर रंग सब्जियो का भी आये, ऐसा जादू कुछ कर जा।
* पर देख चटपटी सलाद ही इसे बनाईयो।
* प्याज काटते वक्त अपने गिरते आंसुओ की फ़ोटो भी खिचवाईयो।😅
* मैंने प्याज़ को ठंडा कर अच्छे से कटवाया।
* स्माइल फेस में फ़ोटो को खिंचवाया।
* बाकी सब्जियो को मजे से काटकर, सलाद प्याज़ की मैंने बनाई।
* अच्छे से सजाकर, बड़बोले की शर्त पूरी कराई।
* मेरी बनाई सलाद और फ़ोटो को देखकर, बड़बोला हैरानी से मुझको घूर रहा था।
* इनाम न देना पड़ जाए मुझको, इसी सोच-विचार में लगा था।🙄

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7-8 मिनट
2-3 लोग
  1. 2-3प्याज
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया कटा हुआ
  5. 8-10पुदीना पत्तियां कटी हुई
  6. 1 छोटाचुकंदर
  7. 1केसरिया गाजर का छोटा टुकड़ा
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  10. स्वादानुसारचाट मसाला
  11. 1निम्बू

कुकिंग निर्देश

7-8 मिनट
  1. 1

    नोट- प्याज को काटने से पहले फ्रीजर में 1/2 घण्टे रख दें। ऐसा करने से काटने पर आंसू नही आते।

  2. 2

    सबसे पहले सब्जी सब्जियो को अच्छे से धोकर छील लें।
    अब प्याज़ को लम्बे और पतले टुकड़ो में काट लें।

  3. 3

    अब हरी मिर्च, अदरक, गाजर और चुकंदर को भी पतले और लम्बे टुकड़ो में काट लें।

  4. 4

    अब सभी सामग्री को मिलाकर इसमे मसाले डालकर मिला लें।

  5. 5

    नींबूका रस डालकर चटपटी प्याज़ की सलाद सर्व करें।....जय माता दी... मीतू गर्ग...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes