चीज़ गार्लिक ब्रेड यीस्ट के बिना(cheese garlic bread recipe in hindi)

Anshu Beck
Anshu Beck @AnshuCooks
Ranchi Jharkhand

यह एक बहुत ही मशहूर डोमिनोज़ की चीज़ गार्लिक ब्रेड है जिसे हम आसानी से घर पर ही बना सकते हैं वो भी बिना यीस्ट के।
हम उसकी जगह दही इस्तेमाल करेंगे जो कि सबके घरों में होता है।
ये रेसीपी मैंने घर के बच्चों की पसंद को ध्यान में रख कर बनाया है।
#box #d

चीज़ गार्लिक ब्रेड यीस्ट के बिना(cheese garlic bread recipe in hindi)

यह एक बहुत ही मशहूर डोमिनोज़ की चीज़ गार्लिक ब्रेड है जिसे हम आसानी से घर पर ही बना सकते हैं वो भी बिना यीस्ट के।
हम उसकी जगह दही इस्तेमाल करेंगे जो कि सबके घरों में होता है।
ये रेसीपी मैंने घर के बच्चों की पसंद को ध्यान में रख कर बनाया है।
#box #d

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आटा तैयार होने में-1 घंटे में, बेकिंग-18-20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपmaida-250gms
  2. 1/4 कपदही
  3. नमक - चुटकी भर
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर -
  5. 1चमचबेकिंग सोडा
  6. काली मिर्च पाउडर- चुटकी भर
  7. 1 टी स्पूनलहसुन , बारीक कटी हुई
  8. 3 टी स्पूनमक्खनपिघला हुआ
  9. 1 चम्मचहरा धनियाबारीक कटा हुआ
  10. 1 चम्मचओरिगैनो
  11. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  12. 1 चम्मचतेल
  13. मोज़रिल्ला चीज़ -1/2 कप कद्दूकस किया हुआ

कुकिंग निर्देश

आटा तैयार होने में-1 घंटे में, बेकिंग-18-20 मिनट
  1. 1

    मैदे में स्वादानुसार नमक,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा मिला लें।दही की सहायता से मुलायम आटा गूंथ लें। यदि आवश्यकता लगे तो ज़रा सा पानी मिला लें।

  2. 2

    आटे को हल्का सा तेल लगा के गीले कपड़े से ढक के 1/2 से 1 घंटे के लिए छोड़ दें।

  3. 3

    अब एक कटोरी में 3 बड़े चम्मच पिघला हुआ मक्खन लें,उसमें बारीक कटा धनिया और बारीक कटी लहसुन मिलाएं।

  4. 4

    अब आटे की थोड़ी मोटी गोल रोटी बेल लें।

  5. 5

    रोटी के निचले आधे हिस्से में तैयार किया हुआ मक्खन लहसुन मिश्रण को फैलायें।थोड़ा मिश्रण बचा लें।अब कद्दूकस किया हुआ मोज़रैला चीज़ फैलाएं।

  6. 6

    ऊपर से चुटकी भर काली मिर्च पाउडर और ओरिगैनो छिड़क दें।

  7. 7

    अब रोटी के ऊपर के हिस्से को उठाकर नीचे की तरफ लाएं और नीचे के मिश्रण वाले हिस्से को ढक दें।

  8. 8

    किनारों को हाथों से दबाते हुए सील कर दें। कांटा चम्मच या चाकू की सहायता से भी किनारों को दबाकर सील किया जा सकता है जिससे अंदर का मिश्रण और चीज़ बाहर ना आए।

  9. 9

    अब चाकू की सहायता से सीधा सीधा कट का निशान लगाएं जैसा कि डोमिनोज़ की गार्लिक ब्रेड में होता है।
    ध्यान रखें पूरा नीचे तक कट ना लगाएं।

  10. 10

    अब बचा हुआ मक्खन लहसुन का मिश्रण फैला दें।
    ऊपर से थोड़ा ओरिगैनो, काली मिर्च पाउडर और चिली फ्लेक्स छिड़क दें।

  11. 11

    अब पहले से गर्म किए हुआ ओवन में 180°C पे 18-20 मिनट के लिए बेक करें। आप इसे कड़ाही में भी पका सकते हैं। उसके लिए एक प्लेट में तेल लगा लें और उसपर ब्रेड रख दे।अब नीचे स्टैंड रख के उसके ऊपर प्लेट रख दें और कड़ाही को ढक के ब्रेड को धीमी आंच पर 20-25 मिनट के लिए पका लें।

  12. 12

    आपका चीज़ गार्लिक ब्रेड तैयार है।गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshu Beck
Anshu Beck @AnshuCooks
पर
Ranchi Jharkhand

Similar Recipes