पनीर टिक्का

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
2 सर्विंग
  1. ढाई 100 ग्राम पनीर क्यूब्स में कटा हुआ
  2. 1 कटोरीडाइस्ड शिमला मिर्च और प्याज
  3. मैरीनेट करने के लिए सामग्री
  4. 1/2 कटोरीगाढ़ा दही
  5. 1 बड़ा चम्मचजिंजर अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट
  6. 1 चम्मचसरसों का तेल
  7. 1/2 चम्मचसूखा धनिया पाउडर चाट मसाला
  8. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च का पाउडर
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला और कसूरी मेथी
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचनींबू का रस
  12. 1 चम्मचताजा हरी पुदीने की कटी हुई पत्तियां
  13. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    दही को अच्छी तरह से फैट कर 1 बड़े बर्तन में डालें
    अब उसमें अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट, नमक,लाल मिर्च, काली मिर्च,गरम मसाला,धनिया पाउडर और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिलाएं

  2. 2

    अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच कटी हुई पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छे से मिक्स कर

  3. 3

    इस मिश्रण में कटे हुए पनीर प्याज और हरी शिमला मिर्च को अच्छे से कोर्ट करें और 1 घण्टे 1 से 2

  4. 4

    अब ग्रिल पैन गरम करके उसमें से तेल डालें और शिमला मिर्च प्याज और पनीर के कोर्ट की हुई पीसीज को इस भूरा होने तक पकाएं

  5. 5

    प्लेट में निकाल कर ऊपर से कटे हुए हरे धनिए से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

Similar Recipes