लजीज पनीर टिक्का बिरयानी (Laziz Paneer tikka biryani recipe in Hindi)

Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
Kolkata
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 लोग
  1. टिक्का बनाने के लिए सामग्री-
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 5-6मशरूम
  4. 1हरी शिमला मिर्च
  5. 1पीली शिमला मिर्च
  6. 2बड़ा प्याज
  7. 2टमाटर
  8. 1 कपदही
  9. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाल पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मच नींबूका रस
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 2 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  17. चावल बनाने के लिए सामग्री-
  18. 2 कपबासमती चावल
  19. 1-2तेजपत्ता
  20. 2छोटी इलायची
  21. 2-3लौंग
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 1 चम्मचतेल
  24. बिरयानी तैयार करने के लिए सामग्री-
  25. 4 चम्मचतेल
  26. 1-2तेजपत्ता
  27. 2लौंग
  28. 2छोटी इलायची
  29. 2-3 चम्मचदेशी घी
  30. 2प्याज
  31. 1गाजर
  32. 2टमाटर
  33. 1/2 कपदही
  34. 1 कपतला हुआ प्याज
  35. 2 बूँदलाल खाने वाला रंग
  36. 2 बूँदहरा खाने वाला रंग
  37. 1 छोटाटुकड़ा कोयला
  38. खीरा रायता की सामग्री-
  39. 1खीरा
  40. 1प्याज
  41. 1 कपदही
  42. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को चित्र अनुसार काट ले।

  2. 2

    अब इसमें नमक, दही,अदरक -लहसुन पेस्ट और सभी मसाले डालकर मिलाएं और आधे घंटे के लिए मैरिनेट करने रखें।

  3. 3

    अब इसे बेकिंग ट्रे में फैला दें।

  4. 4

    ओवन में 20 से 25 मिनट के लिए 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर बेक करें।

  5. 5

    तेल,छोटीइलायची,लौंग, तेज पत्ता और नमक डालकर चावल बना लें। चावल का एक्स्ट्रा पानी निकाल दे।

  6. 6

    प्याज को भी चित्र अनुसार काटकर गोल्डन ब्राउन फ्राई कर लें।

  7. 7

    बिरयानी बनाने के लिए तेल में तेजपत्ता, इलायची और लौंग डालें। अब प्याज़ डालकर 1 मिनट पकाएं। कटा हुआ गाजर और टमाटर डालें, नमक भी डालें।

  8. 8

    दही डालकर 2 मिनट पकाएं। अब इसके ऊपर चावल की परत लगाएंगे। आंच बिल्कुल धीमा कर दें।

  9. 9

    चावल के ऊपर ग्रिल की हुई सब्जियां डाल दें। इसके बाद बचा हुआ सारा चावल डालकर फैला दें। ऊपर से दो-दो बूँदखाने वाला लाल और हरा रंग डाले। दो चम्मच घी डालें।

  10. 10

    ढक्कन लगाकर 10 मिनट धीमी आंच पर दम करें।

  11. 11

    एक कोयले के टुकड़े को गैस पर लाल करें। अब इसे चित्र अनुसार एक प्याज़ के ऊपर चावल में रखें ऊपर से एक चम्मच घी डालकर ढक्कन लगा दे। इससे बिरयानी का टेस्ट स्मोकी फ्लेवर वाला बहुत अच्छा हो जाएगा।

  12. 12

    खीरा और प्याज़ छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। दही और नमक डालकर रायता तैयार करें।

  13. 13

    लाजवाब पनीर टिक्का बिरयानी तैयार है। सर्व करते समय तला हुआ प्याज़ ऊपर से डालें। और इसे खीरे के रायते के साथ सर्व करें।

  14. 14

    यह मेरी इनोवेटिव रेसिपी है ।जो बहुत ही लाजवाब बनी और सभी को बहुत पसंद आई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rooma Srivastava
Rooma Srivastava @srivastavarooma
पर
Kolkata

Similar Recipes