अवधी चिकन कोरमा (Awadhi chicken korma recipe in hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra

अवधी चिकन कोरमा (Awadhi chicken korma recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विग
  1. 500 ग्रामचिकन
  2. 4-5 बड़े चम्मचघी
  3. 3-4प्याज
  4. 12-15काजू
  5. 1 कपदही
  6. 2हरीमिर्च
  7. 2तेजपत्ता
  8. 3-4लौंग
  9. 1जावित्री
  10. 1स्टारफुल
  11. 1दालचिनी की स्टिक
  12. 1-2हरीइलायची
  13. 2 बड़े चम्मचखसखस
  14. 8-10कालीमिर्च
  15. 1.1/2 बडे चम्मच लालमिर्च पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचधनियां पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  18. 1/2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  19. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  20. 1 छोटा चम्मचअदरक का पेस्ट
  21. 1 छोटा चम्मचरोज़ वाटर
  22. 1 छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  23. 1/4 छोटाचम्मचदालचीनी पाउडर
  24. 1/4 कपफ्रेश क्रीम
  25. स्वाद के अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सब से पहले चिकन को अच्छी तरह से धो ले ओर प्याज़ को स्लाइस में कट कर ले

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करे ओर प्याज़ की सलाइस को सुनहरा होने तक तल ले ओर प्लेट में निकाल कर थोड़ा ठंडा करे फिर मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    अब एक पैन में पानी डाल कर काजू को 5-7 मिनीट उबाल ले फिर खसखस के साथ पीस कर काजू का पेस्ट बना ले ओर अलग रख दे

  4. 4

    अब एक हांडी या कढ़ाई में घी गर्म करे फिर उसमे दालचीनी,तेजपत्ते,जावित्री,कालीमिर्च,इलाइची ओर स्टारफुल डाले कुछ सेकण्ड भुने

  5. 5

    अब चिकन डाल कर 1-2 मिनीट भुने फिर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर 4-5 मिनीट भुने

  6. 6

    एक बाउल में दही ले उसमे लालमिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,हल्दी ओर भुना जीरा पाउडर डाल कर मिक्स करे फिर ये दही का पेस्ट चिकन में डाले ओर 4-5 मिनीट तक भुने

  7. 7

    अब चिकन में तले हुए प्याज़ का पेस्ट डाले ओर चलाए फिर काजू का पेस्ट डाल कर भुने

  8. 8

    अब कटी हरीमिर्च,नमक ओर रोज़ वाटर डाल कर मिक्स करे ओर ढक कर 5-7 मिनीट पकाये

  9. 9

    अब थोड़ा पानी डाले ओर 5-10 मिनीट तक पकाए
    अबइलायची पाउडर,दालचीनी पाउडर डालेओर 2-3 मिनीट ओर पकाये

  10. 10

    अब फ्रेश क्रीम ओर कटा हराधनिया डाले ओर गैस बन्द कर दे

  11. 11

    लीजिये अवधि स्टाइल चिकन कोरमा तैयार है इसे रोटी पराठे के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @Ruchi_Chopra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes