सांबर (sambar recipe in hindi) रेसिपी मुख्य फोटो

सांबर (sambar recipe in hindi)

Suvarna Kulkarni
Suvarna Kulkarni @smkjlhi
शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
4 सर्विंग
  1. सांबर पाउडर बनाने के लिए
  2. 1 चमचतुवर दाल
  3. 2 चमचचना दाल
  4. 1 चम्मचधनिये के बीज
  5. 1 चमचजीरा
  6. 1/4 चम्मच मेथी के बीज
  7. 1/2 चमचकाली मिर्च
  8. 10लाल मिर्च
  9. 1/4 कपकोकोनट का बुरुदा
  10. सांबर बनाने के लिए
  11. 1 चमचउडद दाल
  12. 1 चम्मच चना दाल
  13. 1/2 चम्मचसरसो के दाने
  14. 1लाल मिर्च
  15. 1/4 चमचहींग
  16. 5-7नीम के पत्ते
  17. 3बड़े टमाटर फाइनली चोप
  18. 1बड़ी ड्रमस्टिक
  19. 1/2 चमचहल्दी
  20. 1 कपइमली की प्यूरी
  21. 3 कपपानी
  22. 2 चमचसांबर पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    1 कप तुवर दाल को धो कर कुकर में डालकर जरूरत के हिसाब से पानी डालके हल्दी डालकर 5 व्हिसल मीडियम फ्लेम पे लगाकर उतार के साइड में रखे

  2. 2

    सांबर पाउडर बनाने के लिए पेन में चना दाल और उड़द दाल को रोस्ट करले

  3. 3

    अब उसमें धनिये के बीज, जीरा,मेथी के बीज, काली मिर्च, लाल मिर्च डालकर क़ मिनिट रोस्ट करके कोकोनट का बुरुदा डालकर गोल्डन होने तक धीमी आंच पे रोस्ट करे

  4. 4

    ठंडा होने पर मिक्सी में ड़ालकर पाउडर बना ले

  5. 5

    कड़ाई में ऑयल गरम करके1 चमच चना दाल, उडद दाल और 1/2 चमच सरसो के दाने डालके भून लें अब 2 रेड चिली ओर हींग डालें, निम के पत्ते डालकर भुने

  6. 6

    अब उसमें शेललोट्स डालकर टोमेटो डालकर 1 ड्रमस्टिक डालकर सेके अब नमक और हल्दी डालकर मिक्स करें

  7. 7

    अब 1 कप इमली प्यूरी, 1 कप पानी डालकर 10-15 मिनिट उबलने दे, जब इमली की प्यूरी थिक हो तब बनी हुई तूवर दाल डालें, 2 कप पानी डालकर उबलने दे

  8. 8

    अब सांबर मसाला ड़ालकर 5 मिनिट उबालकर धनिया डालके गेस बन्द करके सर्व करें

  9. 9

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suvarna Kulkarni
पर

कमैंट्स

Similar Recipes