पेपर डोसा विद सांबर (Paper dosa with sambar recipe in Hindi)

Arti jain
Arti jain @cook_26211418
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनिट
4 लोगो के लिए
  1. डोसा बनाने के लिए :
  2. 5 कपचावल
  3. 1 कपउडद डाल
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. सांबर के लिए :
  7. 1 कपअरहर की दाल
  8. 1/4 कपचना दाल
  9. 150 ग्रामलौकी
  10. 3लाल फ्रेश टमाटर
  11. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  12. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  13. 5-6कड़ी पत्ता
  14. 50 ग्रामतेल
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. 1/2 चम्मचजीरा
  17. 1/2 चम्मचराई
  18. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचएवरेस्ट सांबर मसाला
  20. 1/2 चम्मचहल्दी
  21. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

60 मिनिट
  1. 1

    पेपर डोसा बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए दाल और चावल को दो पानी से धो लें ।

  2. 2

    अब उन्हें मिक्सर से बारीक पीस लें और उसमें नमक डाल दे । बनाते समय उसमें बेकिंग पाउडर डालें इससे डोसे क्रिस्पी बनेंगे ।

  3. 3

    अब तवे पर थोड़ा तेल लगा कर एक चम्मच गोल डालें और गोलाई में फैलाएं

  4. 4

    4 से 5 मिनिट धीमी आंच पर सेके तैयार है पेपर डोसा इसी तरह से औऱ भी बना ले।

  5. 5

    सांबर बनाने के लिए धुली दाल (दोनों तरह की), बारीक कटी हुई लौकी, पानी, नमक, हल्दी और हींग डालकर 6 सिटी ले ले ।

  6. 6

    अब एक कढ़ाई में तेल डाले । जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें राई, जीरा, कड़ी पत्ता और बारीक कटी हरी मिर्च डाल दे । अब उसमें टमाटर का पेस्ट डाल दे ।

  7. 7

    टमाटर भून जाने के बाद उसमें दाल डाल कर उबालें और फिर उसमें हरा धनिया और एवरेस्ट सांबर मसाला डालकर सर्व कीजिए ।

  8. 8

    गरमा-गरम पेपर डोसा तैयार है !!.........इसे स्पाइसी साभार और नारियल की चटनी के साथ सर्व करे !!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti jain
Arti jain @cook_26211418
पर

Similar Recipes