सिज़्लिंग ब्राउनी विद आइसक्रीम (sizzling brownie with ice cream recipe in Hindi)

ruby sharma
ruby sharma @rubysharma1407

#

शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
सात इंच के टिन में नौ पीस बनेंगे
  1. 1/4कप +2चम्मच कंडेन्स्ड मिल्क,
  2. 1/2 कप डार्क चोक्लेट,
  3. 1/2 कप मक्खन बिना नमक का या घर का,
  4. आवश्यकतानुसार बारीक कटे अखरोट
  5. 1/2 कपमैदा
  6. 1 चम्मच कोको पाउडर,
  7. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर,
  8. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  9. 1 चम्मच वनीला एसेन्स,
  10. 1/2 चम्मच इंस्टेंट कॉफ़ी,
  11. 1 चुटकी नमक
  12. 1 चम्मच वनीला आइसक्रीम,
  13. आवश्यकतानुसारकोई भी चोक्लेट सॉस

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा,नमक को छलनी से छानकर एक साथ मिलाएँ

    डबल बॉलर पे या माइक्रोवेव में चॉकलेट को पिघलाएँ

  2. 2

    एक पैन में मक्खन को पिघलायें isme कंडेन्स्ट मिल्क मिलाएँ मक्खन ठंडा हो जाए तब इसमें चोक्लेट मिलाएँ। अच्छे से मिक्स करें, अब isme सूखा मिश्रण कट एंड फ़ोल्ड मेथड से मिलाएँ अखरोट मिक्स करें और प्रीहीटेड ओवन में १६० डिग्री टेम्प्रेचर पर ३५-४० मिनट के लिए बेक करें

  3. 3

    ओवन में से निकाल कर ठंडा करें पीसेज़ काटें
    सिज़्ज़लेर प्लेट को गैस पर गर्म करें उसपर ब्राउनी रखें उसपरएक़ स्कूप आइसक्रीम रखें उसपर चोक्लेट सॉस पोर करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ruby sharma
ruby sharma @rubysharma1407
पर

Similar Recipes