चॉकलेट ब्राउनी(Chocolate brownie recipe in Hindi)

Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 200 ग्रामपिसी चीनी
  2. 250 ग्रामफ्रेश दही
  3. 100 ग्रामबटर
  4. 2 छोटा चम्मचवनीला एसेन्स
  5. 200 ग्राममैदा
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 4 चम्मचकोको पाउडर
  9. 100 ग्रामडार्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक खाली कुकर गैस पर रख दें गैस जला दें और 10 मिनट तक उसे हीट होने दें।

  2. 2

    तब तक आइए हम ब्राउनी की बैटर तैयार करें सबसे पहले एक बाउल में पीसी चीनी और दही मिला ले फिर उसमें बटर वनीला एसेंस डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    इसके बाद एक बड़ी छलनी लेकर उसमे मैदा डालें बेकिंग सोडा डाल दें बेकिंग पाउडर डालें कोको पाउडर डालें फिर छलनी से सब कुछ छान लें और लिक्विड में धीरे-धीरे मिलाते रहेऔरअच्छी तरह मिक्स कर लें अगर बैटर गाढ़ा लगता हो तो जरूरत के अनुसार दूध या पानी मिला सकते हैं।

  4. 4

    अब जिसमें हमें ब्राउनीज बेक करनी है उसमें चारों तरफ घी लगा ले और बैटर को उस में डाल दें और धीरे-धीरे बर्तन को टैप करें जिससे बैटर बराबर से सेट हो जाए और फिर हिट हुए कुकर में एक स्टैंड या ढक्कन रख कर के केकटीन को रखते और 20 से 25 मिनट तक बेक करें ।एक टूथ पिक डाल कर होने की पहचान कर ले अगर टूथपिक साफ निकल आए तो इसका मतलब हमारी ब्राउनी तैयार है और न हुआ हो तो 5 मिनट के लिए और बेक करें ।फिर उसे ठंडा करके चॉकलेट लगाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Srivastava
Preeti Srivastava @shubh2009
पर

कमैंट्स

Similar Recipes