शेजवान नूडल्स(Schezwan noodles recipe in hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1पैकेट चिंग्स नूडल्स
  2. 2प्याज
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 टेबल स्पूनगार्लिक जिंजर पेस्ट
  5. 1छोटी शिमला मिर्च
  6. 1गाजर
  7. 2 टेबल स्पूनशेजवान चटनी
  8. 1 टेबल स्पूनसोया सॉस
  9. 1 टी स्पूनसफेद सिरका
  10. 1 टी स्पूननूडल्स मसाला
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 3 टेबल स्पूनऑयल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नूडल्स को उबाल कर ठंडे पानी से धुल लें ताकि वो आपस में चिपके नहीं।

  2. 2

    अब सभी सब्जियों को धुलकर मनपसंद आकार में काट लें।कड़ाही में ऑयल गरम करें।

  3. 3

    अब प्याज़ मिर्च को पकाएं।लहसुन अदरक पेस्ट डालें।गाजर और शिमला मिर्च को 2 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं।

  4. 4

    अब नूडल्स मसाला,नमक,सोया सॉस,शेजवन चटनी डालकर मिक्स करें।इसमें उबले हुए नूडल्स डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब तेज आंच पर 2 मिनट तक सभी को चलाते हुए मिक्स करें।अब आपके चटपटे शेजवान नूडल्स तैयार हैं। इन्हें गरम गरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes