पोहा (poha recipe in hindi)

kanak singh
kanak singh @cook_31043582

#MC
नमस्ते शाम को हम सभी को नाश्ते में कुछ ना कुछ चाहिए होता है तो क्यों ना आज हम नमकीन पोहा बनाएं चाय के साथ तो आइए बनाते हैं

पोहा (poha recipe in hindi)

#MC
नमस्ते शाम को हम सभी को नाश्ते में कुछ ना कुछ चाहिए होता है तो क्यों ना आज हम नमकीन पोहा बनाएं चाय के साथ तो आइए बनाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 minute
5 सर्विंग
  1. 1 कपपोहा
  2. आधा कपमूंगफली
  3. 1/2 चम्मचहल्दी
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 प्याज़
  6. 2 हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मच नींबू का रस
  8. 8-10राई करी पत्ता
  9. तेल

कुकिंग निर्देश

10 minute
  1. 1

    सबसे पहले पोहा को हम अच्छे से साफ कर लेंगे और एक चाय चलने में लग देंगे जिससे पोहा का पानी अच्छे से निकल जाए साथ में नींबू का रस डालें
    और उसको साइड कर देंगे अब कढ़ाई लें उसमें तेल डालें उसमें मूंगफली डालें मूंगफली को अच्छे से थोड़ा सा ब्राउन कर ले उसके बाद मूंगफली को निकाल ले फिर उसमें राई और कड़ी पत्ता डालें अब आप कटी हुई प्याज़ मिर्च डालें और साथ में नमक हल्दी भी डाल दें अब धुला हुआ पोहा डालें और अच्छे से मिक्स करें ऊपर से आप नींबू का रस डालें और आपका पूरा रेडी है

  2. 2

    सबसे पहले पानी और दूध को एक साथ गैस पर रखें बॉयल्ड हो करें उसके बाद आप इसमें चीनी चायपत्ती और अदरक डालें और अच्छे बॉइल करें ऊपर से थोड़ा सा हरी इलायची पाउडर डालें और चाय रेडी है अब आप चाय और पोहा को आराम से इंजॉय कर सकती हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kanak singh
kanak singh @cook_31043582
पर

Similar Recipes