ओरियो बिस्कुट केक (oreo biscuit cake recipe in Hindi)

Grishma Keshwani
Grishma Keshwani @cook_31107752

#KP

ओरियो बिस्कुट केक (oreo biscuit cake recipe in Hindi)

#KP

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
तीन लोग
  1. 2बड़े पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. आवश्यकतानुसारचॉकलेट सिरप
  3. 2 कटोरी गरम दूध
  4. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारमेलोडी चॉकलेट
  6. आवश्यकतानुसारबटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में दो बड़े ओरियो बिस्कुट के पैकेट डालें और उस बिस्कुट के बीच में से क्रीम हटा दें

  2. 2

    फिर उस बिस्कुट के टुकड़े कर धीरे-धीरे उसमें दूध मिलाते जाए और व्हिस्कर की मदद से उसे मिक्स करते जाए

  3. 3

    अब जैसे ही बैटर रेडी हो रहा है उसमें डेड चम्मच बेकिंग पाउडर डाल दे फिर एक पैन में नीचे थोड़ा बटर लगाकर उसके ऊपर बटर पेपर लगा दे और बैटर का एक भाग डालें

  4. 4

    इसी तरह दूसरा लेयर बनाने के लिए दूसरा भाग बेक करने के लिए रखें

  5. 5

    अब जब दोनों लेयर हमारे पास रेडी है तब एक भाग नीचे रखकर उसके ऊपर चॉकलेट सिरप लगाना है फिर ऊपर दूसरा लेयर लगाना है और फिर से चॉकलेट सिरप लगाना है

  6. 6

    आगे डेकोरेशन के लिए मेलोडी चॉकलेट और पर्क चॉकलेट उसके ऊपर लगाकर और बिस्कुट के टुकड़े और चॉकलेट के टुकड़े उसके ऊपर लगाए

  7. 7

    लीजिए मजेदार केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Grishma Keshwani
Grishma Keshwani @cook_31107752
पर

Similar Recipes