दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#aug
#wh दही भल्ले उड़द कि दाल से बनाये जाते हैं जिन्हे दाल को पिस कर पकौड़े बना कर पानी मेंभिगो कर दही में डुबो दिया जाता है और ऊपर से इमली धनिये कि चटनी नमक मिर्ची जीरा पाउडर के साथ खाया जाता है बहुत स्वादिस्ट और सरल रेसिपी है स्पेशल त्योहार पर और पार्टी शादियो में भी बनाये जाते हैं ।

दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

#aug
#wh दही भल्ले उड़द कि दाल से बनाये जाते हैं जिन्हे दाल को पिस कर पकौड़े बना कर पानी मेंभिगो कर दही में डुबो दिया जाता है और ऊपर से इमली धनिये कि चटनी नमक मिर्ची जीरा पाउडर के साथ खाया जाता है बहुत स्वादिस्ट और सरल रेसिपी है स्पेशल त्योहार पर और पार्टी शादियो में भी बनाये जाते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40मिनिट
3-4लोग
  1. 1 कटोरीउड़द दाल-
  2. 1/4 कपइमली चटनी-
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 छोटा चम्मचपिसी लाल मिर्ची-
  5. 1/4 चम्मचहींग-
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2केजीदही
  8. आवश्यकतानुसारपानी-
  9. 1/2 छोटा चम्मचशक्कर

कुकिंग निर्देश

35-40मिनिट
  1. 1

    दाल को 4-5घन्टे भिगो देंगे। जब दाल भीग जाये तब मिक्सी जार में जरुरत जितना पानी डालकर गाडा पिस लेंगे और एक पोट में रख देते हैं और थोडा सा नमक डाल कर 10-15मिनिट तक फेट लें अछा फेट लेंगे जिससे भल्ले सॉफ़्ट बने ।

  2. 2

    गेस पर कड़ाई रख देते हैं और तेल डाल कर गरम करेंगे तेल गरम होने पर दाल के हाथ से गोल गोल पकौड़े बना कर तल लेंगे पकौड़े सुनहरे तलने कर एक पोट में निकाल लेंगे ।

  3. 3

    एक बाऊल में गुनगुना पानी डालकरहींग मिला लेंगे और इस पानी में सभी पकौड़े (भल्ले)डाल देंगे और ढ़क देंगे ।अब दही कोएक बाऊल में फेट लेंगेऔर थोडा सा नमक निर्ची शक्कर और जीरा पाउडर डाल कर मिला लेंगे।फिर भिगे हुवे भल्लो का पानी निकाल कर इसमे डाल देंगे।

  4. 4

    भल्लो को सर्विंग प्लेट में रख देते हैं और ऊपर से दही चटनी औरसभी पाउडर मसाले डाल कर अपनी इछा अनुसार सजा कर सर्व करे खाये औरों को भी खिलाएंगे बहुत सुन्दर और स्वादिस्ट भल्ले बने हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Similar Recipes