हरे मूंग की अंकुरित चाट

Yamini Naresh Bharti
Yamini Naresh Bharti @yamini1234
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
6 सर्विंग
  1. 250 ग्राम मूंग
  2. 2बड़े प्याज़
  3. 2 बड़े टमाटर
  4. 5 हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च
  6. स्वाद अनुसार नमक
  7. 1 चम्मच चाट मसाला
  8. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मूंग को पूरी रात पानी में भिगोकर रख देंगे सुबह उसे एक कपड़े में निकाल कर कपड़े को बंद करके रख देंगे एक रात और 1 दिन हम उसे ऐसा रखेंगे फिर उसमें अंकुर उठ जाएंगे उसे हम एक सिटी लगाकर उबाल देंगे अब इसका पानी अलग करके बर्तन में ले लेंगे

  2. 2

    अब इसमें कटे हुए टमाटर प्याज़ लाल मिर्च पाउडर हरी मिर्च अमचूर पाउडर स्वादानुसार नमक और चाट मसाला डालकर और नींबू डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे

  3. 3

    हमारी हरी मूंग की अंकुरित चाट तैयार है अभी से हम खाने के लिए सर्व कर लेंगे थैंक यू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Yamini Naresh Bharti
पर
बहुत अच्छा लगता है मैं किचन क्वीन हूं अब अपनी तारीफ अपने मुंह से कैसे करूं मुझे शर्म आती है अपनी तारीफ करने में मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है यह मेरा फेवरेट टाइम पास है मेरे हस्बैंड को खाना खाना पसंद है और मुझे पकाना
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes