खट्टे धनिया आलू (Khatte dhaniya aloo recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4सर्विंग
  1. 250 ग्रामधनिया
  2. 5-6हरी मिर्च
  3. 1"अदरक
  4. 1/2 चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचअमचूर
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  8. 1/2 चम्मचभुना जीरा
  9. 1 चम्मचनमक
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. 1बड़ा नींबू
  12. 4उबले आलू

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले धनिया को धो कर ऊपर से मोटी डंडी को काट लें।

  2. 2

    हरी मिर्च काट व अदरक को कस लें।धनिये को हींग,जीरे ओर अमचूर के साथ पीस लें।

  3. 3

    उसमें नमक और काला नमक मिलाये।

  4. 4

    आलूओं को चोकोर टुकड़ो में काट लें।चटनी में मिलाएं।

  5. 5

    नींबू का रस मिलाएं। काली मिर्च व भुना जीरा मिलाएं।

  6. 6

    खट्टा चटपटा धनिया आलू रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

कमैंट्स

Similar Recipes