मटर वाली सेवई(matar wali sevai recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#gr
#aug
जिस तरह दूध की सेवई बनती हैं। मैंने मटर डालकर नमकीन सेवई बनाई है

मटर वाली सेवई(matar wali sevai recipe in hindi)

#gr
#aug
जिस तरह दूध की सेवई बनती हैं। मैंने मटर डालकर नमकीन सेवई बनाई है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसेवईं
  2. आवश्यकता अनुसारथोड़े से मटर के दाने
  3. 2चम्मच देसी घी
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. थोड़े सा, अजवाइन
  6. थोड़े सा, हल्दी पाउडर
  7. थोड़े सालाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    थोड़ी सी से सेवईं ले। मटर के दाने धो लें

  2. 2

    एक कढ़ाई में देसी ही डालें जब घी गरम हो जाए तब अजवाइन डालें । ओर इसमें मटर के दाने डाल दे और थोड़ा सा भून लेंइसमें थोड़ा सा पानी डाल दें इसके बाद इसमें हल्दी नमक और मिर्चडालकर सेवईभी डाल दो।

  3. 3

    ध्यान रखें कि सेवईं बहुत कम पानी मैं बनकर तैयार हो जाती है इसने पानी थोड़ा ही ले जब सेवई डालें उसके बाद से कलछी की सहायता से उलट-पुलट करते रहे हैं जब आप देखें कि सेवईं बन गई है तो गैस बंद कर दो गरम गरम सेवईतैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes