आलू मटर वाली खिचड़ी (Aloo Matar wali khichdi recipe in hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#LMS
मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी बनाई जाती है , मकर संक्रांति के समय तरह तरह की सब्ज़ियाँ बाज़ार में मिलती हैं मटर उनमें से एक है मटर के साथ आलू मिला कर संक्रांति पर बनाई है आलू मटर की खिचड़ी।

आलू मटर वाली खिचड़ी (Aloo Matar wali khichdi recipe in hindi)

#LMS
मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी बनाई जाती है , मकर संक्रांति के समय तरह तरह की सब्ज़ियाँ बाज़ार में मिलती हैं मटर उनमें से एक है मटर के साथ आलू मिला कर संक्रांति पर बनाई है आलू मटर की खिचड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनिट
  1. 1 1/2 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीछिली हुई मटर
  3. 2 आलू छोटे टुकड़ों में कटा
  4. १/२ चम्मच ज़ीरा
  5. १/८ चम्मच हल्दी
  6. १/४ चम्मच पिसी लाल मिर्च
  7. १-२ चम्मच धनिया
  8. स्वादानुसारनमक
  9. २ चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

२० मिनिट
  1. 1

    चावल को धो कर १५ मिनिट के लिये भिगो देंगे।
    मटर को छील कर दाने निकाल लेंगे और २ आलू को छील कर छोटा काट लेंगे।

  2. 2

    कुकर में तेल गरम करेंगे और ज़ीरा डाल देंगे।
    अब हल्दी भी डाल देंगे।

  3. 3

    इसके बाद आलू और मटर डाल कर मिला देंगे।

  4. 4

    इसके बाद लाल मिर्च और धनिया डाल देंगे।
    चावल डाल कर मिला देंगे।

  5. 5

    थोड़ी देर के लिए मिलाते हुए चलायेंगे और नमक डाल कर २.५ कटोरी पानी डाल कर कुकर का ढक्कन बंद कर के २ सीटी आने तक पकाएँगे।

  6. 6

    ठंडा कर के कुकर खोल देंगे आलू मटर की खिचड़ी बन कर तैयार है।

  7. 7

    खिचड़ी को दही और चटनी के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

कमैंट्स (9)

Anjana Sahil Manchanda
Anjana Sahil Manchanda @pinchOfBhook
वाह बहुत ही खिली खिली खिचड़ी बनी है आपकी

Similar Recipes