दम आलू (Dum Aloo recipe in hindi)

Divya Bansal
Divya Bansal @divya987

दम आलू (Dum Aloo recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 4टमाटर
  3. 3-4हरी मिर्च
  4. 1 इंचअदरक बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  9. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  10. 2 बड़े चम्मचमलाई
  11. 2 चम्मचदही
  12. थोड़ा सा काजू टुकड़ा अगर चाहो तो

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छीलकर आधा काट ले अब इन्हें कढ़ाई में हल्का-हल्का तले

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें अदरक जीरा हरी मिर्च जब चटक जाए जब टमाटर डालें और मसाले डालकर भून लें

  3. 3

    जब मसाला तेल छोड़ने लगी जब उसमें मलाई डाल दे और थोड़ी देर तक पकाएं और काजू का टुकड़ा मिला दे

  4. 4

    अब इसमें आलू डालकर चलाएं और आवश्यकता अनुसार पानी डालें

  5. 5

    जब यह थोड़ा खदक जाए तब इसमें कसूरी मेथी और दही डालें और थोड़ी देर पकाएं अब ऊपर से हरा धनिया डालकर गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divya Bansal
Divya Bansal @divya987
पर

Similar Recipes