मगस लडडू (magaz ladoor ecipe in Hindi)

hiral panchal
hiral panchal @cook_28997947
Gujarat

#yo

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 वयक्ति
  1. 2 कपचने का आटा (बेसण)
  2. 2 चम्मचरवा
  3. 3/4 धीरे
  4. 1 चम्मच दूध
  5. 11/2 कपपीसी हुईं चीनी
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 2-3 चम्मचकटा हुआ काजू, बादाम, पीसता

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    ऐक कढ़ाई में घी गरम करें अब उसमें चणे का आटा और रवा डालें और अच्छे से भुणे

  2. 2

    अब आटे का रंग गुलाबी हो जाए और उसमें से खुशबू आने लगे तब गेस बंद कर के ठंडा होने दे

  3. 3

    अब उसमें पीसी हुईं चीनी, इलायची पाउडर, केसर वाला दूध, काजू, बादाम, पीसता डालें और अच्छे से मीला ले अब उसमें से लडडू बना ले

  4. 4

    अब सरविग पलेट में निकाल कर उपर डाईफ्रूट डालें और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर सवॅ किजिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
hiral panchal
hiral panchal @cook_28997947
पर
Gujarat
मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes