कोकोनट लडडू (coconut ladoo recipe in Hindi)

Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
Jhansi

#coco
कोकोनट से बहुत सी मिठाईया और चटनी बनाई जाती। लेकिन जो मजा कोकोनट के लड्डू, बर्फी खाने मे आता वो और किसी मे नहीं आता। आज मैंने मिल्क पाउडर और कोकोनट से लड्डू बनाये. जो की बहुत ही टेस्टी बने।ये बहुत जल्दी बन भी जाते।

कोकोनट लडडू (coconut ladoo recipe in Hindi)

#coco
कोकोनट से बहुत सी मिठाईया और चटनी बनाई जाती। लेकिन जो मजा कोकोनट के लड्डू, बर्फी खाने मे आता वो और किसी मे नहीं आता। आज मैंने मिल्क पाउडर और कोकोनट से लड्डू बनाये. जो की बहुत ही टेस्टी बने।ये बहुत जल्दी बन भी जाते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3-4 लोगो के लिए
  1. 1 कटोरीनारियल कद्दूकस किया हुआ
  2. 3/4पिसी चीनी
  3. 1 कटोरीमिल्क पाउडर
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 2 चम्मचकाजू, बादाम, पिस्ता कटे हुए

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    कोकोनट के लड्डू बनाने के लिए कोकोनट को कद्दूकस कर ले, या फिर बाजार से नारियल क़ज़ बुरादा ले आये. मैंने घर मे ही सूखे नारियल को कद्दूकस किया है। लड्डू बनाने की सभी सामग्री एक जगह रख ले.

  2. 2

    अब कढ़ाई घी डालकर गरम करे, घी के पिघलते ही उसमें दूध डालकर मिक्स करे. अब धीरे धीरे मिल्क पाउडर डालते हुए चलाये. अच्छे से मिल्क पाउडर को दूध मे मिक्स करले.।

  3. 3

    अब इसमें नारियल का बुरादा, चीनी को मिक्स कर ले और चलाते रहे। मिक्सचर के गाढ़ा होने पर इसमें इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स मिला दे. मिक्सचर के गाढ़ा होने पर गैस बंद करदे ुर ठंडा होने दे.।

  4. 4

    मिक्सचर के ठंडा होने पर हाँथ से बराबर से लेते हुए गोल गोल लड्डू बना ले। और सभी लड्डू मे ऊपर से नारियल का बुरादा लपेट दे।और अगर चाहे से ऊपर से बादाम काटकर रख दे।

  5. 5

    अब हमारे स्वादिस्ट कोकोनट लड्डू तैयार हो गए। इनको बच्चे बड़े सभी पसंद करते. कोई भी त्यौहार मे इनको बना सकते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jaya Dwivedi
Jaya Dwivedi @cook_23233504
पर
Jhansi

Similar Recipes