चना दाल के समोसे (chana dal samose recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#yo
#aug
आज की मेरी रेसिपी गुजरात से है। यह है चना दाल के खट्टे मीठे समोसे। जब मैंने पहली बार बनाए थे तब मुझे लगा की शायद लोगों को पसंद आए या ना भी आए लेकिन मैंने देखा सब लौंग बड़े चाव से खा रहे थे और वैसे भी गुजरातियों को थोड़ा मीठा खाने की आदत होती है और हमारे बंगाल में भी थोड़ा मीठा खाने वाले होते हैं

चना दाल के समोसे (chana dal samose recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#yo
#aug
आज की मेरी रेसिपी गुजरात से है। यह है चना दाल के खट्टे मीठे समोसे। जब मैंने पहली बार बनाए थे तब मुझे लगा की शायद लोगों को पसंद आए या ना भी आए लेकिन मैंने देखा सब लौंग बड़े चाव से खा रहे थे और वैसे भी गुजरातियों को थोड़ा मीठा खाने की आदत होती है और हमारे बंगाल में भी थोड़ा मीठा खाने वाले होते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
६ लोग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 बड़े चम्मचगेहूं का आटा
  4. 1प्याज छोटी छोटी कटी हुई
  5. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  6. 1नींबू का रस
  7. 1 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचचीनी
  10. 3 बड़े चम्मचघी
  11. 3 चम्मचमैदा
  12. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  13. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    चना दाल को धोकर 3 घंटे पहले भिगोकर रखें
    मैदा और आटा को मिला लें और नमक और मोयन डाल कर बांध ले और 15 मिनट के लिए ढककर रख दें

  2. 2

    अब आप मैदा को अच्छी तरह मसाला लें और उसके बराबर के चार भाग कर ले और उनको लोई बनाकर चारों को रोटी की तरह बेल ले

  3. 3

    अब आप एक रोटी में और उस पर घी लगाकर मैदा छिड़क दें फिर उस पर दूसरी रोटी उस पर रख दे और उस पर भी घी लगा कर मैदा छिड़क दें इसी तरह चारो रोटियों को एक के ऊपर एक रख दें और हल्के हाथों से बेल ले

  4. 4

    अब आप एक तवा गैस पर रखें और उस पर तैयार रोटी को डालकर पलट पलट कर हल्का सा सेंक लें और फिर उतार कर धीरे-धीरे चारों को अलग कर लें

  5. 5

    अब आप एक एक रोटी के चार चार टुकड़े कर लें और उनको ढककर रख दें

  6. 6

    चना दाल को कुकर में एक सीटी बजा कर पका लें और कुकर ठंडा हो जाए तब बाहर निकाल कर रख दे
    एक कढ़ाई में तेल गरम करें और जीरा का छोंक लगा कर प्याज, अदरक और मिर्ची को छौंक दें फिर नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें और फिर इसमें चना दाल को डाल कर नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें २ मिनट के बाद गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें और धनिया पत्ता डाल दें

  7. 7

    एक कटोरी में २ चम्मच मैदा का घोल तैयार कर ले
    अब रोटी के एक भाग को हाथ में लेकर त्रिकोण शेप दें और मैदा के घोल से चिपका दें और फिर तैयार स्टफिंग उसमें भर कर उपर के भाग को भी मैदा के घोल से चिपका दें और इसी तरह सारे समोसे तैयार कर ले

  8. 8

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और इनको धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लें सारे समोसे फ्राई कर लें और फिर प्लेट में चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes