मिक्स वेज पनीर भुर्जी (mix veg paneer bhurji recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

मिक्स वेज पनीर भुर्जी (mix veg paneer bhurji recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3-4सर्विंग्स
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 2संतरी गाजर बारीक कटी हुई
  4. 2प्याज बारीक कटी हुई
  5. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  6. 1/3चम्मच लाल मिर्च
  7. 1/2चम्मच हल्दी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मच तेल
  10. 1/2 छोटी चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सभी सब्जियों को बारीक काट लेंगे.

  2. 2

    फिर एक कड़ाही मे तेल डालेंगे. तेल गरम होने पर जीरा भुनेगे. फिर प्याज, टमाटर के गुलाबी होने सभी मसाले डालेंगे. साथ ही शिमला मिर्च, गाजर डालकर 5-6मिनट पकाएंगे.

  3. 3

    जब सब्जियां अच्छी तरह पक जाये तब पनीर क्रश करके डालेंगे.और 4-5मिनट फिर से पकाएंगे. ऊपर गरम मसाला दाल दे.

  4. 4

    गरमागरम मिक्स वेज पनीर भुर्जी बनकर तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes