वृंदावन की रबड़ी रेसिपी (vrindavan ki rabri recipe in Hindi)

renu onar
renu onar @renuomar

#gr
#August
वृंदावन की रबड़ी बहुत स्वादिष्ट होती है। और वहां पर छोटी मटकी पर रबड़ी मिलती है। आज मैंने वृंदावन की रबड़ी बनाई है।

वृंदावन की रबड़ी रेसिपी (vrindavan ki rabri recipe in Hindi)

#gr
#August
वृंदावन की रबड़ी बहुत स्वादिष्ट होती है। और वहां पर छोटी मटकी पर रबड़ी मिलती है। आज मैंने वृंदावन की रबड़ी बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
,४ लोगों के लिए
  1. 1 किलोदूध (भैंस का फुल फैट)
  2. 2 1/2 चम्मचचीनी
  3. 1/2 चम्मच इलायची पाउडर
  4. आवश्यकतानुसारपिस्ता सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1 किलो दूध भारी तले की कढ़ाई में डालकर गैस पर चढ़ा दें। दूध को खौल आने दे। गैस की आंच को तेज रखें हर 2 मिनट में दूध को चलाते जाए। जब दूर आधा हो जाए तो गैस की मीडियम आंच कर दे। जब दूध में मलाई पड़ जाए तो मलाई को कंचली के सहायता से मलाई को किनारे से लगाते जाए।

  2. 2

    जब दूध गाढ़ा होने लगे उसी समय 2:30 चम्मच चीनी डाल दे। चीनी के साथ दूध खौल जाने पर इलायची पाउडर डाल दे। फिर अच्छी तरह से पका लें। जब दूध लगे कि यह रबड़ी जैसा हो गया है तो गैस को बंद कर दें। 1 किलो दूध पर ढाई सौ ग्राम रबड़ी बनकर तैयार होती है।

  3. 3

    ठंडा होने पर किसी कटोरी में रखें। वैसे तो रबड़ी में कोई मेवा नहीं पड़ती है। पर मैं पिस्ता से सजावट कर रही हूं। आपको मेरी रबड़ी रेसिपी कैसी लगी? कमेंट कर कर जरूर से बतलाइए गा।

  4. 4

    मेरी रबड़ी रेसिपी बनकर तैयार है। मैंने यह रबड़ी वृंदावन रबड़ी स्टाइल में बनाई है जैसे वहां पर मटकी पर मिलती है मैंने इसको मटकी पर रख कर पर उसे परोस दिया है । इस रेसिपी को बनाकर जन्माष्टमी को लड्डू गोपाल का जरूर से भोग लगाइए गा ।राधे राधे।

  5. 5

    आपको मेरी रेसिपी समझ में ना आए तो मेरे युटुब चैनल "मां अंबे रसोई" में जाकर देख सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
renu onar
renu onar @renuomar
पर

Similar Recipes