दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

Anu gill
Anu gill @Anugill111
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 1 कटोरीमूंग दाल
  2. 1 कटोरीमीठा दही
  3. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  4. 1 चम्मचकाला नमक
  5. 1 चम्मचचिल्ली पाउडर
  6. 1 चम्मचपिसी हुई अजवाइन
  7. 1 कटोरीहरी चटनी
  8. 1 कटोरीमीठी चटनी
  9. 1 चुटकीभर सोडा
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    मूंग की दाल को भिगो देंगे उसके बाद धो कर अच्छे से मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    अब इस घोल को अच्छे से फेंट लें

  3. 3

    अब इसमें चुटकी भर सोडा डालें

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें

  5. 5

    उसके बाद तेल में पकड़ो की तरह छोटा-छोटा छोड़कर इनको तलना शुरू करें

  6. 6

    अब इन्हें निकाल कर 2 से 3 घंटे के लिए फ्रिज में करके रख दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anu gill
Anu gill @Anugill111
पर

Similar Recipes