दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

Vaani
Vaani @cook_32702537
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
12 सर्विंग
  1. 250 ग्रामधुली हुई उड़द दाल रात भर की भिगायी हुई
  2. 2 कपफ्रेश दही
  3. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी काजू
  4. आवश्कतानुसारथोड़ी सी किशमिस
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 -2चुटकी बेकिंग सोडा
  7. आवश्यक्तानुसार तेल तलने के लिए
  8. स्वादानुसारकाला नमक
  9. 2 बड़े चम्मचभुना जीरा पाउडर
  10. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 2 चम्मचचाट मसाला
  12. स्वादानुसारचीनी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    दाल को मिक्सी में पीस लें ।अधिक पतली न करें।अब पिसी दाल में नमक काजू किशमिस, सोडा डाल कर अच्छे से फेटें।
    अब कडाही में तेल गरम करें।गर्म होने और अपने हिसाब से छोटे या बड़े पकौड़े तल लें।सुनहरा होने पर निकाल लें।

  2. 2

    अब सारे पकौड़े को गर्म पानी मे डाल दे।अब दही में चीनी डाल कर अच्छे से फेटें।
    अब पानी से पकौड़े को निकाले अच्छे से दबा कर पानी निकाल लें।फिर इस पकोडे को दही में डूबा दे।

  3. 3

    अब ऊपर से दही वाले पकौड़े पर इमली की चटनी डालें फिर काला नमक डालेंजीरा पाउडर डालें मिर्च पाउडर डालें चाट मसाला डाले।
    अब सर्व करें।टेस्टी दाही बड़े।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vaani
Vaani @cook_32702537
पर

कमैंट्स

Similar Recipes