खरवस (kharvas recipe in Hindi)

sonali
sonali @Sonali0526

#CWL यह मिठाई गाय के पहले दिन वाले दूध से बनी है यह बिल्कुल जेली की तरह बनती है यह बच्चों को खाने में बहुत ही लगती है

खरवस (kharvas recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#CWL यह मिठाई गाय के पहले दिन वाले दूध से बनी है यह बिल्कुल जेली की तरह बनती है यह बच्चों को खाने में बहुत ही लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 लीटरदूध
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  4. 1/2 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैंने यहां पर एक बर्तन में दूध लिया है अब नींबू का रस और चीनी डालकर चीनी घुलने तक मिक्स करें अब इलायची पाउडर मिला दे वैसे लौंग नींबू नहीं डालते पर मैं यहां पर नींबू डालती हूं इससे यह खरवस दानेदार बनता है

  2. 2

    एक थाली या बॉल को ऑयल लगा कर ग्रीस कर ले अब ग्रीस वाले बर्तन में दूध वाले मिक्सर को डालें

  3. 3

    अब गैस पर एक भगुने में या कड़ाही में 1ग्लास पानी गर्म करें अब नीचे का स्टैंड रख दें(या इडली स्टीमर ढोकला स्ट्रीमर कुछ भी ले सकते हैं) उसके ऊपर दूध वाला बर्तन रखें अब ढक दें और 10 से 15 मिनट स्टीम करें मैंने इसे बॉल में बनाया है जिससे इसका लुक बिल्कुल केक के जैसा होगा 15 मिनट बाद ढक्कन हटा दें चाकू को डाल कर चेक कर ले केयरफुली चेक करें हाथ में गरम पानी के छींटे ना पड़े

  4. 4

    खरवस मिठाई तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonali
sonali @Sonali0526
पर

कमैंट्स

Similar Recipes