मेवा पाग (mewa pag recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#aug
#pr
#wh
जन्माष्टमी के उपलक्ष में आज मैने मेवा पाग बनाई है इसके बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी है क्युकी कृष्ण जी को मेवा पाग बहुत प्रिय था मैने इसे सूखा नारियल,मखाने,बादाम,काजू,पिस्ता,किशमिश को मिला कर बनाया है

मेवा पाग (mewa pag recipe in Hindi)

#aug
#pr
#wh
जन्माष्टमी के उपलक्ष में आज मैने मेवा पाग बनाई है इसके बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी है क्युकी कृष्ण जी को मेवा पाग बहुत प्रिय था मैने इसे सूखा नारियल,मखाने,बादाम,काजू,पिस्ता,किशमिश को मिला कर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
8,10 लोग
  1. 1 कपसूखा नारियल (खोपरा) कद्दूकस किया हुआ
  2. 1 कपमखाने
  3. 1/2 कपबादाम
  4. 1/3किशमिश
  5. 1/4पिस्ता
  6. 1+1/2 कप चीनी
  7. 2 कपपानी
  8. आवश्यकतानुसार देसी घी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    मेवा पाग बनाने के लिए चित्रनुसार सामग्री ले पैन में देसी घी डाल कर हल्की आंच पर किशमिश,काजू फ्राई करे

  2. 2

    अब बादाम,मखाने को भी फ्राई कर ले और सभी समिग्री को एक प्लेट में फ्राई कर निकल ले

  3. 3

    अब गोंद को भी।फ्राई kr lesabhi सामग्री को दरदरा पीस ले अब हम कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल भी गैस बंद कर गरम पैन में भून ले

  4. 4

    दूसरी तरफ कड़ाही मे पानी डालेंगे और चीनी मिला कर एक तार की चाशनी बना पैन मेवा में चाशनी मिला देगे और पहले से हम पैन को देसी घी से ग्रीस कर रख देगे और मेवा को जमाने के लिए पैन में डाले और स्पून की मदद से एकसर कर जमा देगे साथ ही चाकू से पीसेस के निशान लगा ले

  5. 5

    हमारी मेवा पाग बर्फी रेडी है इसे थोड़ी देर बाद पीसेस निकाल के प्लेट में लगाए और कान्हा जी को मेवा पाग का भोग लगाए और सभी को प्रसाद बांटे

  6. 6

    मेवा पाग बर्फी तैयार है इसे भोग के लिए जरूर बनाए क्युकी यह कृष्ण जी को बहुत प्रिय थी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes