सामग्री

10 मिनट
चार लोग
  1. 4गिलास पानी
  2. 1 चम्मचकाला नमक
  3. 2नींबू का रस
  4. 4 (5 चम्मच)चीनी
  5. 1 चम्मचशिकंजी मसाला
  6. आवश्यकतानुसारआइस क्यूब

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में पानी ले लो और उसमें चीनी और काला नमक डालकर उसको अच्छे से मिला ले

  2. 2

    चीनी घुलने पर उसमें नींबू का रस डाल दें और किसी छलनी की सहायता से उसे छान लें

  3. 3

    अब इसमें पानी और 4आइस क्यूब और शिकंजी मसाला डालकर मिक्सी में चला दे

  4. 4

    अब उन्हें गिलासों में डाल दें और ऊपर से आइस क्यूब डालकर सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rinku
Rinku @Rinku234
पर

Similar Recipes