मलाई‌ प्याज की सब्जी (malai pyaz ki sabzi reicpe in Hindi)

Neetu choubisa
Neetu choubisa @neetuchoubisa
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 250 ग्रामप्याज़
  2. 2टमाटर
  3. 4-5हरी मिर्च
  4. 1प्याज़
  5. 1 टुकड़ाअद्रक का
  6. 8-10लहसुन की कलियां
  7. 2 छोटे चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1 1/2 चम्मच नमक स्वद अनुसार
  11. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 1 छोटा चम्मच जीरा
  13. 1 छोटा चम्मच राई
  14. 2-3तेज पत्ते
  15. आवश्यकतानुसारदालचीनी
  16. 2-3हरी इलायची
  17. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  18. 3 चम्मच मलाई
  19. 1 बड़ा चम्मच तेल
  20. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को बड़े आकार में काट कर उसकी एक एक परत को अलग करदेगे। अब कढ़ाई में तेल गर्म कर प्याज़ के टुकड़ों को तेल में हल्का फ्राई कर निकाल लेंगे। फिर कड़ाई में जीरा, राई, तेजपत्ता, दालचीनी, इलाइची डालेंगे।
    अब इसमें अदरक लहसुन व प्याज़ का पेस्ट बनाकर डालेंगे तथा हल्का भूरा होने तक सेंकेंगे । फिर पीसी हुई मिर्च व टमाटर को भी डालदेंगे । और हल्दी,नमक,मिर्च, धनिया, कसूरीमेथी, कश्मीरीलालमिर्च, गर्म मसाला, डालकर अच्छे से हिला लेंगे। व इसमें पानी डालकर ५ मिनट तक ढककर मसाला पकने देंगे।

  2. 2

    मसाला बाडिया पक जाने पर फ्राई किए हुए प्याज़ व फ्रेस मलाई डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे। ऊपर से हरा धनिया डालकर गैस बंद कर देंगे। गर्मा गर्म लाजवाब मलाई प्याज़ की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu choubisa
Neetu choubisa @neetuchoubisa
पर

कमैंट्स

Similar Recipes