चटपटे समोसे (chatpate samose recipe in Hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

चटपटे समोसे (chatpate samose recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 पीनट
5लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 3 चम्मचदेसी घी
  3. 2छोटे चम्मच अजवाइन
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. स्वादानुसारनमक
  6. स्टफिंग बनाने के लिए
  7. 2मीडियम आलू(उबले और मैंश हुए)
  8. 1/2 कपउबले मटर
  9. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  10. 2 चम्मचदेसी घी
  11. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  12. 3/4छोटे चम्मच जीरा
  13. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  14. 2चुटकीहींग
  15. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मच अमचूर पाउडर
  18. 1 बड़ा चम्मचधनिया कटी हुई
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 पीनट
  1. 1

    मैदे में घी,नमक और अजवाइन मिलाकर हाथो से अच्छे से मिक्स करे।फिर पानी डालकर थोड़ा टाईट आटा गूंथ लें।ढककर 10 मिनट सेट होने के लिए रख दे।

  2. 2

    सौंफ, जीरा और खड़ा धनिया को २ मिनट धीमी आंच पर भून के दरदरा पीस ले।घी गरम करे।इसमें हींग और दरदरा पिसा मसाला डालकर अदरक औ हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर मिलाएं।आलू और मटर मिलाए।अच्छे से मिलाएं और 5से 6मिनट धीमी आंच पर पकने दे।अब,अमचूर पाउडर और नमक मिलाए।हरी धनिया पत्ती मिलाए और अच्छे से मिक्स करे।गैस की फ्लेम बंध करे।मसाले को एकदम ठंडा होने दे।

  3. 3

    बीस मिनट बाद एक मिनट के लिए आटा मसलके चार भागों में बाट ले।1भाग आटा ले और । गोले को पतली रोटी के आकार में बेल दे। चाक़ू से आधे में काट ले ।आधा हिस्सा लेकर उसकी सीधी वाली किनार पर ब्रश से हल्के से पानी लगाइए और दोनो साइड जोड़कर कोन का शेप बनाइए। कोन में आलू का मसाला भरिए।गोल किनारों पर थोड़ा पानी ब्रश द्वारा लगाकर सील करे और समोसे मजबूती से सील करे।दूसरा आधा भाग ले और दूसरा समोसा भी तैयार कर ले।

  4. 4

    एक कढ़ाई में में तेज़ आँच पर तेल गरम कीजिए। एक बार तेल गर्म हो जाए आंच कम करे। एक दो मिनट बाद तेल थोड़ा ठंडा होने पर तीन से चार समोसे धीमी आँच पर पैन में डाल दे।बीच बीच में समोसे पलटते रहे। एक बैच 6से7मिनट तक तलना है।एक बार समोसे सुनहरे हो जाए -

  5. 5

    एक प्लेट में निकाल कर चटनिया सॉस के साथ र्सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes